राजपुर में वर्मी कंपोस्टिंग एवं ऑर्गेनिक फार्मिंग की कार्यशाला का शुभारंभ
10 दिसंबर 2025, बड़वानी: राजपुर में वर्मी कंपोस्टिंग एवं ऑर्गेनिक फार्मिंग की कार्यशाला का शुभारंभ – संत श्री सिंगाजी शासकीय महाविद्यालय, राजपुर में पीएम उषा सॉफ्ट कंपोनेंट के अंतर्गत वर्मी कंपोस्टिंग एवं ऑर्गेनिक फार्मिंग विषय पर आयोजित 12 दिवसीय कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक ठाकुर, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. सुरेश सस्ते, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अनिता शिंदे, सेडमेप जिला समन्वयक डॉ. अरविंद चौहान मुख्य अतिथि तथा कृषि विज्ञान केंद्र बड़वानी के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसके बड़ोदिया विशिष्ट अतिथि एवं सब्जेक्ट एक्सपर्ट के रूप में उपस्थित रहे।
डॉ. अरविंद चौहान ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए वर्मी कंपोस्टिंग एवं जैविक खेती के महत्व, रोजगार संभावनाओं तथा पर्यावरण संरक्षण में इसकी अहम भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ. एसके बड़ोदिया ने तकनीकी सत्र में विद्यार्थियों को वर्मी कंपोस्ट तैयार करने की विधि, जैविक खेती की प्रक्रिया, रसायन-मुक्त कृषि पद्धतियाँ तथा केंचुआ खाद के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. किरण कुशवाह द्वारा किया गया तथा आभार डॉ. अंकिता पाटीदार ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापकगण वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. जेड. जाधव, प्रो. मनोज सिंह सोलंकी, डॉ. जनेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


