राज्य कृषि समाचार (State News)

सिंगरौली में एकीकृत बागवानी विकास मिशन की दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न    

22 जनवरी 2026, सिंगरौली: सिंगरौली में एकीकृत बागवानी विकास मिशन की दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न – एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच योजना) अन्तर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार कृषक कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन  गत दिनों  कलेक्टर श्री गौरव बेनल की अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह के मुख्य  आतिथ्य  एवं मुख्य  कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जगदीश गोमे की उपस्थिति में किया गया ।  

कार्यशाला में सहायक संचालक उद्यान श्री एच एल निमोरिया ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन एमआईडीएच की  रूपरेखा बताई और कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया, डॉ जयसिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक ने उद्यानिकी फसलों की व्यावसायिक खेती, संरक्षित खेती  पॉली हाउस एवं नेट हाउस में खेती करने के तकनीकी  बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी से कृषकों को अवगत करवाया, डॉ शैलेन्द्र कुमार गौतम वैज्ञानिक ने उद्यानिकी फसलों में आम, अमरूद,नींबू,  अनार, बेर  एवं आंवला  की व्यावसायिक खेती की जानकारी विस्तार में बताई, डॉ अखिलेश चौबे वैज्ञानिक ने  उद्यानिकी फसलों की प्राकृतिक खेती और जैविक  में जीवामृत, घन जीवाअमृत, नीमास्त्र की विधियों  की जानकारी विस्तार में बताई।

 श्री किशन सिंह वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी ने फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए  गुलाब, गुलदावदी , गेंदा, ग्लेडियोलस, जरबेरा, डहेलिया की खेती करने के लिए तकनीकी जानकारी विस्तार से अवगत कराया गया। कार्यशाला में शैलेन्द्र कुमार जायसवाल ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी ने सब्जी क्षेत्र विस्तार  शिमला मिर्च, परवल, खीरा , मसाला क्षेत्र विस्तार  में धनिया , मेथी,  सौंफ, लहसुन, प्याज, अदरक और हल्दी की  खेत करने के लिए तकनीकी जानकारी दी।  श्री संजीव  दाल मिल, राइस मिल, तेल मिल ,  डेयरी  में दूध, पनीर, दही, धी, आचार, जेम , जेली,  आटा चकी,  मसाला में मिर्ची हल्दी, धनिया पाउडर, मशरूम पाउडर, के  आवेदन बैंक में कैसे किया जाए,  ऋण स्वीकृत ओर अपने  उद्योग को कैसे बढ़ाया जाए  उत्पादन की मार्केटिंग ब्रांडिंग एक्सपोर्ट्स की जानकारी विस्तार  से अवगतकराया गया।

इस दौरान समाजसेवी  श्री अरविंद दुबे,  वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जय सिंह, डॉ अखिलेश चौबे,  वैज्ञानिक डॉ  शैलेन्द्र कुमार गौतम सहायक संचालक उद्यान श्री एच एल निमोरिया , वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री किशन सिंह, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार जायसवाल, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री रोहित कुमार साकेत, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी कुमारी मुस्कान पोरवाल, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्रीमती प्रियंका लोधी एवं अन्य विभाग के अधिकारी , कर्मचारी और 220 कृषक उपस्थित रहे।  

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement