मूंगफली की फसलों को बर्बाद करने वाली बीमारी के खिलाफ एक बड़ी वैज्ञानिक सफलता हासिल
29 सितम्बर 2025, भोपाल: मूंगफली की फसलों को बर्बाद करने वाली बीमारी के खिलाफ एक बड़ी वैज्ञानिक सफलता हासिल – अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान ने मूंगफली की फसलों को बर्बाद करने वाली स्टेम रॉट बीमारी के खिलाफ एक बड़ी वैज्ञानिक सफलता हासिल की है। इस खोज से दुनिया भर के किसानों को अरबों डॉलर के नुकसान से बचाया जा सकेगा।
प्लांट जीनोम जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में और उसके साझेदारों ने मूंगफली में 13 जीनोमिक क्षेत्र और 145 संभावित जीन की पहचान की है, जो स्टेम रॉट प्रतिरोध से जुड़े हैं। इनमें से तीन प्रमुख जीन (AhSR001, AhSR002, AhSR003) को मान्य किया गया है, जो लगभग 60% प्रतिरोध की व्याख्या करते हैं। यह खोज रोग-प्रतिरोधी मूंगफली की किस्में विकसित करने का मार्ग प्रशस्त करती है।
किसानों को लाभ
महंगे फफूंदनाशकों की जरूरत कम होगी और पैदावार में होने वाले भारी नुकसान से बचाव होगा। रसायनों पर निर्भरता घटेगी, जिससे पर्यावरण को भी लाभ होगा। किसानों की आमदनी स्थिर रहेगी और करोड़ों परिवारों की खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी। अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक ने कहा: “यह खोज किसानों और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं को हर साल करोड़ों डॉलर बचाने में मदद करेगी। यह दिखाती है कि कृषि अनुसंधान में निवेश का कितना बड़ा प्रतिफल मिलता है।”
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture