राज्य कृषि समाचार (State News)

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 8वी पास को मिलेगा 50 लाख तक का लोन

8 अगस्त 2022, भोपाल: मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 8वी पास को मिलेगा 50 लाख तक का लोन – शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के तहत 50 लाख तक की राशि तक का लोन स्व-रोजगार से जुड़ने हेतु दिया जाएगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना में शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र द्वारा बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना में मध्य प्रदेश मूल निवासी ऐसे आवेदक जो 08 वी कक्षा उत्तीर्ण है और उनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से कम होना चाहिए, पात्र आवेदको को विनिर्माण उद्योग स्थापित करने के लिए 50 लाख तक का और सेवा या व्यवसाय के लिए 25 लाख तक बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। योजना में सेवा, उद्योग, व्यवसाय के क्षेत्र में वाहन जैसे टेक्सी, जेसीबी, किराना, जनरल स्टोर, टेन्ट हाउस, ब्यूटी पार्लर, कपड़ा व्यवसाय, मोबाईल दुकान के लिए लोन हेतु आवेदन कर सकते है।

महत्वपूर्ण खबर:सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु 31 अगस्त तक प्रविष्टियां आमंत्रित

Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement