हरयाणा के कैथल में धान के अवशेष जलाने के 83 मामले सामने आए
15 अक्टूबर 2024, भोपाल: हरयाणा के कैथल में धान के अवशेष जलाने के 83 मामले सामने आए – हरयाणा के कैथल जिले में धान के अवशेषों में आग लगने के अब तक 83 मामले सामने आए हैं। आग लगाने वाले किसानों व अन्य लोगों को कृषि विभाग द्वारा 80 हजार रुपए का जुर्माना भी किया गया है। कृषि विभाग के सहायक कृषि अभियंता जगदीश मलिक ने बताया कि विभाग की टीम गांव गांव जाकर किसानों को धान के अवशेष न जलाने को लेकर जागरूक कर रही है लेकिन कुछ लोग फिर भी मान नहीं रहे हैं। ऐसे में वे न केवल पर्यावरण को नुकसान कर रहे हैं बल्कि जमीन की उपजाऊ शक्ति को भी खराब कर रहे हैं। उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि वे धान के अवशेषों के आग न लगाएं बल्कि उनसे मुनाफा कमाएं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: