राज्य कृषि समाचार (State News)

एक महीने में 80 प्रतिशत किसानों की शेष अनुदान राशि का हुआ भुगतान

14 मार्च 2024, जयपुर: एक महीने में 80 प्रतिशत किसानों की शेष अनुदान राशि का हुआ भुगतान – राजस्थान पशुपालन, गोपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत से बुधवार को भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। जयपुर डेयरी के दुग्ध उत्पादक किसानों के छः महीने से लंबित चल रहे बकाया अनुदान का भुगतान हो जाने पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए श्री कुमावत का धन्यवाद किया।

देश में दुग्ध दुग्ध उत्पादकों का सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

पशुपालन मंत्री ने बताया कि पिछले  एक महीने में लगभग 80 प्रतिशत किसानों के बकाया अनुदान राशि का भुगतान हो चुका है बाकी 20 प्रतिशत का भुगतान भी जल्द ही हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नव गठित सरकार की पहली प्राथमिकता राज्य की सभी सहकारी डेयरियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों का सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान है और इसके लिए नई कल्याणकारी योजनाएं अमल में लाई जाएंगी। ग्रास रूट लेवल तक दुग्ध उत्पादकों को सहकारी डेयरियों से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे और अधिक से अधिक संख्या में नई प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

श्री कुमावत ने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादकों की सामाजिक सुरक्षा और उनके हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी तथा वर्तमान में चल रही सुरक्षा योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। उन्होंने जिला दुग्ध संघों के निर्वाचित पदाधिकारीगण तथा डेयरी अधिकारियों में बेहतर समन्वय स्थापित किए जाने पर भी बल दिया।

दुग्ध उत्पादन में देशभर में पहले स्थान पर राजस्थान

उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राजस्थान ने दुग्ध उत्पादन में देश भर में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहेगी।

Advertisement8
Advertisement

प्रतिनिधिमंडल में जगदीश गुर्जर, श्रीमती मंजू, करण सिंह, श्रीचंद सिंह, वीरेंद्र, करण सिंह आदि सम्मिलित थे।

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement