झाबुआ में 74 आदान विक्रेताओं को मिला कृषि डिप्लोमा, अब किसानों तक पहुंचाएंगे खेती की आधुनिक तकनीक
04 अगस्त 2025, भोपाल: झाबुआ में 74 आदान विक्रेताओं को मिला कृषि डिप्लोमा, अब किसानों तक पहुंचाएंगे खेती की आधुनिक तकनीक – झाबुआ जिले में 74 कृषि आदान विक्रेताओं को कृषि डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं। यह प्रमाण पत्र इन्हें “कृषि आदान विक्रय के साथ-साथ पैरा एग्री एक्सटेंशनिस्ट” के रूप में कार्य करने का अवसर देगा। इससे यह विक्रेता अब न सिर्फ बीज, खाद और कीटनाशक बेचेंगे, बल्कि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी भी देंगे।
तीन माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम रहा सफल
कृषि विभाग द्वारा संचालित इस तीन माह के डिप्लोमा कार्यक्रम के अंतर्गत विक्रेताओं को उन्नत खेती, जल संरक्षण, मृदा परीक्षण, जैविक खेती, उर्वरकों की सही मात्रा और आधुनिक कृषि यंत्रों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के बाद इन 74 विक्रेताओं ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की और अब वे किसानों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खेती में मार्गदर्शन दे सकेंगे।
कृषि वैज्ञानिकों व अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ सम्मान
डिप्लोमा प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, उपसंचालक कृषि सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि इससे झाबुआ जिले में किसानों को खेतों में ही बेहतर सलाह मिल सकेगी, जिससे उत्पादन और लाभ में वृद्धि होगी।
किसानों को होगा सीधा लाभ
इन पैरा एग्री एक्सटेंशनिस्ट की सहायता से अब किसानों को सही बीज, खाद, सिंचाई पद्धति और फसल प्रबंधन से जुड़ी जानकारी उनके ही गांव और क्षेत्र में मिल सकेगी। इससे समय और लागत दोनों की बचत होगी और किसान ज्यादा आत्मनिर्भर बनेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: