कोटा में खरीफ वर्ष 2024 के प्रभावित 50 हजार किसानों को 39.22 करोड़ रुपये का अनुदान
15 नवंबर 2025, कोटा: कोटा में खरीफ वर्ष 2024 के प्रभावित 50 हजार किसानों को 39.22 करोड़ रुपये का अनुदान – मानसून वर्ष 2024 में अतिवृष्टि से खरीफ सीजन में फसल खराबे से कोटा जिले के प्रभावित 50 हजार 92 काश्तकारों को कृषि आदान अनुदान राशि 39 करोड़ 22 लाख 6 हजार 389 रूपये का भुगतान किया गया है।
अतिरिक्त कलक्टर सीलिंग श्री कृष्णा शुक्ला ने बताया कि मानसून वर्ष 2025 में बाढ़/ अतिवृष्टि से खरीफ फसल संवत 2082 के फसल खराबे के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। फसल खराबे से संबंधित प्रकरणों को ऑनलाइन करने के लिए डीएमआईएस पोर्टल पर खरीफ फसल खराबे का विकल्प उपलब्ध करवा दिया गया है।
कोटा जिले में अभावग्रस्त गांवों से संबंधित तहसीलदार द्वारा डीएमआईएस पोर्टल पर फसल खराबे के प्रकरणों को ऑनलाइन किए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने फसल खराबे से प्रभावित काश्तकारों से अपील की कि वे अपने दस्तावेज (आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, नकल जमाबंदी/गिरदावरी) संबंधित तहसील कार्यालय एवं पटवारी को उपलब्ध कराएं।
इस सीजन में 907 गांव अभावग्रस्त घोषित—
मानसून वर्ष 2025 में कोटा जिले की लाडपुरा, दीगोद, पीपल्दा, सांगोद, कनवास, रामगंजमण्डी एवं चेचट तहसील के अतिवृष्टि/बाढ़ प्रभावित 907 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


