निजी विक्रेताओं को भी 479.65 टन यूरिया आवंटित
27 अगस्त 2025, रीवा: निजी विक्रेताओं को भी 479.65 टन यूरिया आवंटित – रीवा तथा मऊगंज जिले को 1300 टन यूरिया की रैक 24 अगस्त को प्राप्त हो गई है। इसकी पूरी मात्रा सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को वितरित की जा रही है। इसके अलावा रीवा और मऊगंज जिले के लिए पुन: 479.65 टन यूरिया की रैक प्राप्त हुई है। इसकी पूरी मात्रा निजी विक्रेताओं को आवंटित की गई है।
इस संबंध में जिला प्रबंधक मार्कफेड शिखा सिंह वर्मा ने बताया कि सेमरिया में इफको बाजार को 108 टन तथा गुप्ता खाद भंडार को 27 टन यूरिया आवंटित की गई है। इफको बाजार मनगवां में 85 टन तथा आर्य भार्गव निजी विक्रेता मनगवां को 54 टन खाद दी गई है। गढ़ में कर्तव्य मोटर्स को 27 टन, हनुमना में कामता खाद भण्डार को 31.5 टन, मोहन दुबे विक्रेता छिरूहा को 27 टन तथा राजेश गुप्ता गंगेव को 27 टन यूरिया खाद दी गई है।
इसी तरह किसान सेवा केन्द्र रायपुर कर्चुलियान राज सिंह को 27 टन तथा लक्ष्मी ट्रेडर्स हिनौती को 36 टन खाद आवंटित की गई है। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने सभी तहसीलदारों को खाद का व्यवस्थित वितरण कराने के निर्देश दिए हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: