राज्य कृषि समाचार (State News)

46वीं वैज्ञानिक सलाकार समिति की बैठक संपन्न

10 नवंबर 2025, राजगढ़: 46वीं वैज्ञानिक सलाकार समिति की बैठक संपन्न –  राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्‍व विद्यालय अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र ,राजगढ़ में जिले के कृषकों को अद्यतन तकनीकियों पर आधारित 46वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक केन्द्र के सभागार में हायब्रिड मोड (ऑनलाइन /ऑफलाइन ) में गत दिवस  आयोजित की गई। बैठक की शुरूआत वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एस.के. कौशिक द्वारा स्वागत भाषण के साथ वैज्ञानिक सलाहकारी समिति की बैठक के उद्देश्यो एवं कार्यप्रणाली से अतिथियों को अवगत कराया गया।

वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक में पीपीटी द्वारा प्रगति प्रतिवेदन खरीफ 2025 एवं रबी 2025-26 के प्रस्तावित कार्यक्रमों को बिन्दुवार विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया गया। बैठक में उप संचालक कृषि श्री सचिन जैन,  उप संचालक उद्यान श्री बी.एस. मीना,  उप संचालक मत्स्य पालन विभाग श्री सतीश कुमार शुक्‍ला,  इफको राजगढ़ श्री प्रवीण बिरला, उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ. बामनिया, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. डी.के. तिवारी,  वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र गुना डॉ. अमित कुमार सहित अधिकारी  कर्मचारी  सम्मिलित हुए।

बैठक में आगामी रबी 2025-26 मौसम हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव  दिए । इसके साथ ही खरीफ 2025 में सोयाबीन की विभिन्न प्रजातियों पर किये गए प्रदर्शनों के परिणामों की विवेचना की गई।टमाटर, मिर्च, मोरिंगा, अश्वगंधा आदि फसलों पर किए गए  प्रदर्शन एवं उनके परिणाम  समिति के समक्ष प्रस्तुत  किए गए । रबी 2025-26 में ली जाने वाली फसलों में  गेहूं , जौ, संतरा, सरसों, मसूर, कलौंजी, चन्द्रसूर, धनिया आदि के प्रक्षेत्र परीक्षण एवं अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन आयोजित करने का  विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। मसूर एवं सरसों फसल में उन्नत प्रजातियों पर संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन आयोजित  किया जाना प्रस्तावित है ।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture