राज्य कृषि समाचार (State News)

भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल का 43 वाँ स्थापना दिवस सम्पन्न

08 फरवरी 2024, भोपाल: भारतीय वन प्रबंधन संस्थान, भोपाल का 43 वाँ स्थापना दिवस सम्पन्न– भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (आईआईएफएम) , भोपाल द्वारा मंगलवार को संस्थान का 43वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ के. रविचंद्रन, निदेशक, आईआईएफएम; डॉ आर बी लाल, पूर्व निदेशक, आईआईएफएम;  डॉ राम प्रसाद, पूर्व निदेशक, आईआईएफएम; डॉ बी पी पेठिया, पूर्व निदेशक, आईआईएफएम, डॉ दिलीप कुमार, पी सी सी एफ (प्रोटेक्शन), मध्य प्रदेश एवं डॉ पी. के. बिस्वास, कुलपति, जे एल यु द्वारा की  गई । इस  आयोजन  में विभिन्न राज्यों के आईएफएस अधिकारी, संस्थान के विद्यार्थी , संकाय सदस्य, अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।      

 निदेशक डॉ के रविचंद्रन ने स्वागत भाषण में आईआईएफएम की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा,“आज आई.आई.एफ.एम. जिस स्तर पर है, यह इस संस्थान के पूर्व निदेशकों द्वारा किए गये परिश्रमों का फल है, एडमिशन और प्लेसमेंट्स में रिकॉर्ड प्रदर्शन के साथ हम निरंतर प्रगति की दिशा में कार्य कर रहे  हैं ,  इसके परिणामस्वरूप संस्थान को हाल ही में डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल चुका है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हम अधिक से अधिक योगदान दे  पाएं , इसलिए हम आने वाले वर्षों में चार नये पाठ्यक्रमों को संस्थान में शुरू करने जा रहे हैं  जिसमे से एक पाठ्यक्रम वर्तमान वर्ष के अंत तक शुरू होने की संभावना है।” डॉ रविचंद्रन ने संस्थान एलुमनाई एसोसिएशन एवं पूर्व छात्रों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यो की भी सराहना  करते हुए कहा कि आईआईएफएम के छात्र आज हर क्षेत्र में मौजूद है एवं देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे  हैं ।

इस अवसर पर संस्थान के एलुमनाई  एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं इंडोनेशिया गणराज्य में भारत के राजदूत श्री संदीप चक्रवर्ती तथा यूएनसीसीडी, जी20 ग्लोबल लैंड इनिशिएटिव के निदेशक डॉ मुरली थुम्मारुकुडी विशिष्ट वक्ता के रूप में शामिल हुए। इस विशेष अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ रविचंद्रन द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement