नीमच मंडी में 37 किसानों ने बेची 626 क्विंटल सोयाबीन
29 अक्टूबर 2025, नीमच: नीमच मंडी में 37 किसानों ने बेची 626 क्विंटल सोयाबीन – प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाने के लिए भावांतर भुगतान योजना लागू की गई है। इसके तहत 17 अक्टूबर 2025 तक किसानों के पंजीयन का कार्य किया गया और 24 अक्टूबर से कृषि उपज मंडी समितियों में योजना के तहत सोयाबीन खरीदी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में कृषि उपज मंडी नीमच, जावद एवं मनासा में सोयाबीन बिक्री के लिए आने वाले किसानों की सुविधा के लिए पेयजल, छाया, बैठने की समुचित व्यवस्था, सुविधाजनक तोल काटा और नीलामी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। साथ ही मंडी प्रांगण में हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए है। साथ ही प्रत्येक मंडी में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। संबंधित एसडीएम भी समय-समय पर मंडी का निरीक्षण कर सुचारू खरीदी कार्य का जायजा ले रहे हैं ।
भावांतर भुगतान योजना के तहत जिले की मंडियों में सोयाबीन खरीदी का कार्य सुचारू रूप से जारी है। जिले में बारिश के बावजूद किसानों द्वारा अपनी सोयाबीन उपज मंडी में लाकर विक्रय की जा रही है। नीमच मंडी में अब तक कुल 37 किसानों ने भावांतर योजना के तहत 626.22 क्विंटल सोयाबीन विक्रय की है। मनासा मंडी में अब तक कुल 44 किसानों ने भावांतर योजना के तहत 371.66 क्विंटल सोयाबीन विक्रय की है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


