राज्य कृषि समाचार (State News)

 ग्रीष्म कालीन फसल मूंग एवं उड़द के उपार्जन हेतु 31 जुलाई अंतिम तिथि

23 जुलाई 2024, दमोह:  ग्रीष्म कालीन फसल मूंग एवं उड़द के उपार्जन हेतु 31 जुलाई अंतिम तिथि – रबी विपणन वर्ष 2024-25 में प्राईस सपोर्ट स्कीम योजनान्तर्गत ग्रीष्म कालीन फसल मूंग एवं उड़द के लिये जिले में 31 जुलाई 2024 तक खरीदी की जाएगी। खरीदी हेतु स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़ कर की जाएगी एवं स्लॉट की अवधि 5 कार्य दिवस होगी। कृषक बंधु अपनी मूंग एवं उड़द की उपज के उपार्जन हेतु निर्धारित तिथि तक स्लॉट बुकिंग कर तुलाई करा सकते हैं।

उपार्जन हेतु कृषक आधार कार्ड की प्रति (आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए), समग्र सदस्य आई.डी., वनाधिकार पट्टाधारी पट्टे की प्रति, सिकमीदार किसानों को सिकमी अनुबंध की प्रति, किसान पंजीयन पर्ची का हस्ताक्षरित प्रिंटआउट, खसरा/ऋण पुस्तिका की छायाप्रति आदि दस्तावेज साथ लेकर आना आवश्यक है। जिन कृषकों द्वारा पंजीयन के समय उक्त दस्तावेज उपार्जन समिति को उपलबध करा दिए गए है उनको पुन: दस्तावेज उपलब्ध कराने की आवश्यकता नहीं हैं। स्लॉट बुकिंग के बाद केन्द्र परिवर्तन करने की अनुमति नहीं हैं। जिन कृषकों के स्लॉट बुकिंग करने के पश्चात खरीदी दिनांक निकल चुकी हैं, खरीदी दिनांक पुन: बढ़ाने हेतु उप संचालक कृषि कार्यालय में आधार कार्ड एवं पंजीयन रसीद के साथ आवेदन आज 19 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

स्लॉट बुकिंग के पश्चात कृषक अपनी उपज उपार्जन/खरीदी केन्द्र पर उपज की तुलाई हेतु ले जा सकते हैं। जिसका FAQ मापदण्ड निम्नानुसार हैं-  विजातीय तत्व (Foreign Matter) 2 प्रतिशत, मिश्रित दाने (Admixture ) 3 प्रतिशत, क्षतिग्रस्त दालें ( Damaged Pulses) 3 प्रतिशत, आंशिक क्षतिग्रस्त दालें (Slightly Damaged Pulses) 4 प्रतिशत, अपरिपक्व एवं सिकुड़ी दालें (Immature and Shrivelled Pulses) 3 प्रतिशत,  घुनी दालें (Weevilled Pulses) 4 प्रतिशत, नमी (Moisture ) 12 प्रतिशत।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements