राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि विभाग में एक साथ हुई 13 अनुकंपा नियुक्तियां

कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिए नियुक्ति पत्र आदेश

14 जुलाई 2021, भोपाल ।  कृषि विभाग में एक साथ हुई 13 अनुकंपा नियुक्तियां –  कृषि मंत्री कमल पटेल ने वल्लभ भवन में एक सादे समारोह में कृषि विभाग में डेढ़ साल से लंबित पड़ी अनुकंपा नियुक्ति के आदेश आज स्वयं एक समारोह में वितरित किये।

13 लोगो को विशेष सहायक ग्रेड 3 में नियुक्ति के आदेश कृषि मंत्री कमल पटेल ने जारी किए।
अनुकंपा नियुक्ति मिलने वाले सभी के पिता कृषि विभाग में कार्यरत थे जिनका निधन हो गया था और परिवार में कोई भी ऐसा नही था जिसकी आय से घर चलाया जा सके।

इस नियुक्ति से प्रसन्न सभी तेरह अभ्यर्थियों ने कृषि मंत्री की इस संवेदनशील कार्रवाई के लिए अभार प्रकट किया है।

नाम –
सोनम बैरागी – शाजापुर
2  प्रमिल सोंधिया -भोपाल
3  अंकुर शिवहरे – पन्ना
4  विलास कुमार – बैतूल
5  रमेश साहू – उमरिया
6  सुनील केवंट- छतरपुर
7  सलमान खान – विदिशा
8  श्रीप्रकाश सिंह – सतना
9  दीपक कौरव – रायसेन
10  आदित्य चौधरी – रायसेन
11  यश अड़माचे – सिवनी
12  दिनेश मोरे – बुरहानपुर
13  सपना विश्वकर्मा – जबलपुर।

इस अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि इन सभी बेटे बेटियों का पालक बन कर सदैव इनके साथ हूं।
कमल पटेल ने सभी नवनियुक्त लोगों को बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया । इन सभी के साथ आये परिजनों ने कृषि मंत्री कमल पटेल और कृषि विभाग का आभार व्यक्त किया है।

Advertisements