राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान के 100 किसान जाएंगे विदेश: इन 4 देशों से सीखेंगे आधुनिक खेती की तकनीक, नवंबर से शुरू होगी यात्रा

24 अगस्त 2025, जयपुर: राजस्थान के 100 किसान जाएंगे विदेश: इन 4 देशों से सीखेंगे आधुनिक खेती की तकनीक, नवंबर से शुरू होगी यात्रा – राजस्थान के शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में राज्य के एफपीओ कार्यान्वयन एजेंसियों नाबार्ड, एनसीडीसी, नैफेड, एनडीडीबी, एफडीआरवीसी, एसएफएसी एवं कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक हुई।

सचिव राजन विशाल ने बताया कि राज्य में चरणबद्ध तरीके से 500 नए कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाए जा रहे हैं। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत और खुशहाल बनाने के लिए नई एफपीओ नीति लाई जा रही है। इसमें एक जिला एक उत्पादन और पंच गौरव को प्राथमिकता दी जाएगी। यह पहली बार है जब किसानों को कंपनी पेटेंट, सर्टिफिकेशन, लाइसेंस और मार्केटिंग जैसी मदद देने के लिए एफपीओ को मजबूत बनाने की नीति बनाई गई है। राज्य सरकार इसके लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

Advertisement
Advertisement

इस प्रोग्राम के तहत किसानों को भेजा जाएगा विदेश

शासन सचिव ने बताया कि राज्य सरकार के बजट घोषणा के तहत ‘नॉलेज एन्हांसमेंट प्रोग्राम’ में प्रदेश के एफपीओ के 100 किसानों को विदेश भ्रमण और प्रशिक्षण का मौका मिलेगा। यह भ्रमण नवंबर 2025 से मार्च 2026 तक चार बैचों में किया जाएगा। किसानों को नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्राजील भेजा जाएगा, जहां वे आधुनिक और उन्नत कृषि तकनीक सीखेंगे।

फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (एफपीओ) के चयनित किसानों को विदेश यात्रा के लिए चयनित करते समय राज्य सरकार द्वारा बनाए गए मानकों के अनुसार कार्यान्वयन एजेंसियां सूची बनाकर 30 अगस्त तक राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड को भेजेंगी। इन किसानों से यह भी अंडरटेकिंग ली जाएगी कि वे कम से कम तीन साल तक एफपीओ से जुड़े रहेंगे और विदेश से सीखी गई तकनीकों को अपने संगठन और अन्य किसानों के साथ साझा करेंगे।

Advertisement8
Advertisement

किसानों को मिलेगा उन्नत कृषि तकनीक का प्रशिक्षण

सचिव राजन विशाल ने बताया कि चयनित किसानों को नवीनतम और उन्नत कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त किसान इन तकनीकों का उपयोग कर अपनी फसलों की पैदावार बढ़ा सकेंगे, जिससे उनकी आमदनी भी बढ़ेगी। राज्य सरकार किसानों की क्षमता बढ़ाने और एफपीओ को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement