भिंड जिले में उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण
भिंड। इफको के तत्वाधान में म.प्र. के भिंड जिले के लहार विकासखंड की विपणन सहकारी संस्था लहार में गत दिनों सहकारी सप्ताह में सहकारी उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया।
उक्त कार्यक्रम, प्रशासक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भिंड श्री उदय प्रताप सिंह सेंगर के मुख्य आतिथ्य एवं इफको आमसभा सदस्य श्री अनुरूद्ध प्रताप सिंह, उपायुक्त सहकारिता जिला भिंड श्री अशोक शुक्ला के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। अन्य गणमान्य अतिथियों में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र लहार श्री अवधेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी लहार श्री महेंद्र सिंह भदौरिया, श्री एस. वी. सिंह उपमहाप्रबंधक इफको ग्वालियर की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष विपणन सहकारी संस्था लहार द्वारा की गई । श्री प्रतीक कुमार गुप्ता क्षेत्रीय प्रतिनिधि इफको भिंड द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया साथ ही उर्वरक विपणन में डी.बी.टी. योजना एवं पीओएस द्वारा उर्वरक विपणन के महत्व पर परिचर्चा की।वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र लहार, श्री अवधेश प्रताप सिंह ने आगामी रबी फसलों में संतुलित उर्वरक उपयोग के बारे में सामयिक जानकारी प्रदान की।