नवीनतम उन्नत कृषि तकनीक पाठ्यक्रम नए रूप में
भोपाल। म.प्र. के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने गत दिनों राष्ट्रीय कृषि अखबार कृषक जगत द्वारा प्रकाशित पुस्तक नवीनतम उन्नत कृषि तकनीक पाठ्यक्रम के संशोधित संस्करण का विमोचन किया। इस मौके पर कृषक जगत के संपादक सुनील गंगराड़े एवं अतुल सक्सेना उपस्थित थे। श्री यादव ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि एक ही पुस्तक में कृषि, पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी, कृषि अभियांत्रिकी रेशम एवं मंडी से संबंधित योजनाएं व जानकारियों का प्रकाशन किसानों के लिए लाभकारी होगा तथा इससे उन्हें अपना उत्पादन एवं आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी।


