State News (राज्य कृषि समाचार)

दलहन निदेशालय का स्वच्छता पखवाड़ा

Share

रायसेन। कृषकों व ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए दलहन विकास निदेशालय भारत सरकार भोपाल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कर्यक्रम का आयोजन गत दिनों ग्राम पंचायत वनखेड़ी विकासखंड सांची जिला रायसेन में किया गया।
डॉ. ए.के. तिवारी निदेशक दलहन विकास निदेशालय ने अपने विचार रखते हुए किसानों एवं ग्रामवासियों को सिंगल यूज पॉलीथिन का प्रयोग न करने का आग्रह किया और सिंगल यूज पॉलीथिन से पर्यावरण मानव व पशु-पक्षियों को होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही हरा कूड़ेदान में गीला कचरा, फल, सब्जी आदि का बचा हुआ भाग जिससे खाद बनायी जा सकती है तथा नीला कूड़ेदान में सूखा कचरा रखा जाये जिसे रिसाईकल कर सड़क व भवन निर्माण सामग्री बनायी जा सकती है।
इस अवसर पर दलहन विकास निदेशालय भोपाल के डॉ. ए.के. शिवहरे सहायक निदेशक, श्री विपिन कुमार सहायक निदेशक, श्री राजेश पवार प्रशासनिक अधिकारी, श्री सरजू पल्लेवार, डॉ. संदीप सिलावट, सुश्री श्वेता कुमारी, श्री अश्विनी टिकले, श्री सतीश द्विवेदी, श्री हरेन्द्र कुमार चौधरी, श्री अजय कुमार, श्री संजय कुमार पाण्डेय, श्रीमती प्रियंका विश्वकर्मा तथा रायसेन केवीके वैज्ञानिक श्री स्वप्निल दुबे एवं प्रदीप कुमार द्विवेदी उपस्थित थे।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *