केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुवाहाटी में 55,000 पीएमएवाई-जी आवासों के वर्चुअल गृह प्रवेश समारोह में लिया हिस्सा
19 मई 2025, नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुवाहाटी में 55,000 पीएमएवाई-जी आवासों के वर्चुअल गृह प्रवेश समारोह में लिया हिस्सा – असम में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए, कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास के केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुवाहाटी में प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 55,000 आवासों के वर्चुअल गृह प्रवेश समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर श्री चौहान ने चालू वित्त वर्ष के लिए पीएमएवाई-जी के अंतर्गत 3.76 लाख नए आवासों की मंजूरी की भी घोषणा की।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि सरकार ग्रामीण अवसंरचना को सुदृढ़ करने और वंचित व पिछड़े वर्गों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने असम द्वारा पीएमएवाई-जी के तहत अब तक 20 लाख आवासों के निर्माण की उपलब्धि की सराहना की। इस अवसर पर वे लाभार्थी जिन्होंने अपने नए घरों में प्रवेश कर लिया है, उन्हें सम्मानित भी किया गया।
ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, श्री चौहान ने पीएमएवाई-जी के तहत ‘लखिमी मिस्त्री’ पहल की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य महिलाओं को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण देकर रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है। पहल के शुभारंभ के प्रतीक रूप में, पांच महिलाओं को सुरक्षा किट प्रदान की गई, जो इस प्रशिक्षण में भाग लेंगी।
इस अवसर पर श्री चौहान ने ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि (RIDF) के अंतर्गत असम भर में स्थापित 21 नॉलेज सेंटरों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। इन केंद्रों का उद्देश्य ग्रामीण कृषि अवसंरचना को मजबूत बनाना और किसानों को समय पर संसाधनों एवं जानकारी की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
श्री चौहान ने असम सरकार के प्रयासों की सराहना की और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा को ग्रामीण आवास और विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बधाई दी।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने इस अवसर पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया और यह दोहराया कि असम राज्य किसानों, महिलाओं और ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने हेतु कृषि और ग्रामीण आजीविका में सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर असम के कृषि मंत्री श्री अतुल बोरा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रंजीत कुमार दास भी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: