राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर इजराइल में

10 मई 2022, नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर इजराइल में – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर 8 से 11 मई तक इजराइल यात्रा पर हैं । इस दौरान श्री तोमर ने सोमवार को इजराइल में नेटाफिम के प्रक्षेत्र का भ्रमण कर वहां की फसलों में प्रयुक्त ड्रिप के अलावा सूक्ष्म और स्मार्ट सिंचाई प्रणाली का अवलोकन किया।

उल्लेखनीय है कि 8 मई को दोपहर में नई दिल्ली से रवाना होकर रात को इजराइल पहुंचे श्री तोमर ने 9 मई सोमवार को सुबह इजराइल में ग्रीनहाउस एग्रीकल्चर एरिया का दौरा करने के बाद वहां नेटाफिम क्षेत्र का भ्रमण किया , जहां गन्ना व कपास के अलावा धान की खेती के लिए ड्रिप सिंचाई के उपयोग सहित सूक्ष्म और स्मार्ट सिंचाई प्रणाली अपनाई जा रही है।

Advertisement
Advertisement

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर आज 10 मई को अपरान्ह में नेगेव रेगिस्तानी क्षेत्र में भारतीय सब्जियां उगाने वाले भारतीय मूल के किसान के स्वामित्व वाले बेएर मिल्काओन में डेसर्ट फार्म का भ्रमण करेंगे। रमत हानेगेव क्षेत्रीय परिषद के मेयर के साथ उनकी चर्चा होगी। इस दौरान कृषि विस्तार व फार्मर्स आउटरीच फॉर अप्‍लाईड रिसर्च पर रमत नेगेव कृषि अनुसंधान केंद्र के अधिकारियों के साथ श्री तोमर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा वार्ता की जाएगी। 11 मई को सुबह इजराइल के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री ओडेड फोरर के साथ श्री तोमर की बैठक उनके मंत्रालय में होगी, इसी दिन दोपहर श्री तोमर माशाव कृषि प्रशिक्षण-अध्ययन केंद्र का दौरा करेंगे।

महत्वपूर्ण खबर: किसान की बीज से बाजार तक की जिम्मेदारी वहन कर रही है सरकार- जेपी दलाल

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement