राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

घटिया कीटनाशक बेचने वालों पर सख्ती, शिवराज सिंह ने कहा– सील होंगी फैक्ट्रियां और दुकानें

19 अगस्त 2025, नई दिल्ली: घटिया कीटनाशक बेचने वालों पर सख्ती, शिवराज सिंह ने कहा– सील होंगी फैक्ट्रियां और दुकानें – किसानों की फसलें बर्बाद करने वाले नकली व घटिया खाद-बीज और कीटनाशक बेचने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कृषि भवन, नई दिल्ली में विभाग और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि गड़बड़ी पकड़े जाने पर दोषियों की फैक्ट्रियां और दुकानें तुरंत सील की जाएं।

किसानों की पीड़ा को गंभीरता से लें: शिवराज सिंह

बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नकली खाद-बीज और कीटनाशकों की वजह से किसानों की फसलें चौपट हो रही हैं। उन्होंने कहा “किसान खेत में दवा डालते हैं लेकिन असर नहीं होता। कई जिलों से सैकड़ों किसानों ने शिकायतें की हैं। मैंने खुद खेतों में जाकर देखा है कि खराब दवा से सोयाबीन जैसी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। किसानों की पीड़ा को गंभीरता से समझना होगा।”

Advertisement
Advertisement

छापेमारी और सैंपल जांच के निर्देश

शिवराज सिंह चौहान ने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकारों के साथ मिलकर आकस्मिक छापेमारी करें और खेतों में जाकर वास्तविक स्थिति की जांच करें। जिन कंपनियों या दुकानों पर गड़बड़ी पाई जाए, वहां से सैंपल लिए जाएं और रिपोर्ट फेल होने पर तुरंत कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई से ही ऐसे लोगों में भय पैदा होगा और किसानों को राहत मिलेगी।

किसानों के लिए जागरूकता अभियान

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नकली खाद-बीज किसानों के लिए अभिशाप हैं, इसलिए किसानों को सतर्क करने के लिए जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान और अन्य सरकारी कार्यक्रमों के दौरान किसानों को जागरूक करने का विशेष प्रयास किया जाए।

Advertisement8
Advertisement

सब्सिडी योजनाओं की भी होगी जांच

बैठक में मंत्री ने एक अन्य विषय पर कहा कि पॉलीहाउस, ग्रीनहाउस और मैकेनाइजेशन के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का सही उपयोग हो रहा है या नहीं, इसका कृषि विभाग की टीमों द्वारा समय-समय पर सत्यापन किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का वास्तविक लाभ किसानों तक समय पर पहुँचना चाहिए।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने साफ कहा, “अगर कहीं गलत हो रहा है तो उसे रोकना हमारी ड्यूटी है। किसानों से खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं खुद किसानों की शिकायतों की नियमित समीक्षा करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि हर किसान को न्याय और राहत मिले।”

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement