29 सितंबर 2020, नई दिल्ली। प्याज बीज के निर्यात पर भी प्रतिबन्ध – केंद्र सरकार ने देश में प्याज के बढते भावों और स्टॉक की भारी कमी को देखते हुए प्याज बीज के निर्यात पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया है. राष्ट्रीय आयात निर्यात नीति के तहत प्याज निषिद्ध केटेगरी की सूची में है. प्याज के निर्यात के लिए लाइसेंस भारत सरकार का विदेश व्यापार महानिदेशालय देता है, परन्तु इसके लिए कृषि मंत्रालय से पूर्व अनुमति लेना पड़ती है. यह लाइसेंस दो वर्ष की अवधि के लिए होता है. प्याज बीज की कमी को देखते हुए भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा 25 सितम्बर को जारी आदेश के मुताबिक पूर्व में जारी प्याज निर्यात की सारी अनुमतियाँ निरस्त की जाती हैं .साथ ही आगामी आदेश तक कोई निर्यात लाइसेंस जारी नहीं किये जाएंगे।
-
← Previous भारत इन्सेक्टीसाइड्स में जापानी कंपनी मित्सुई और निस्सो ने किया संयुक्त निवेश
-
भारतीय किसान संघ ने किया धरना प्रदर्शन Next →
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
किसान भाई प्याज की खेती कर अच्छा लाभ कमाएं
– डॉ. एस. के. त्यागीवैज्ञानिक (उद्यान विज्ञान)कृषि विज्ञान केंद्र, खरगोन 18 जनवरी 2022, भोपाल : किसान भाई प्याज की खेती कर अच्छा लाभ कमाएं मृदा प्याज सभी प्रकार की मिट्टीयों में उगाई जा सकता है जैसे कि रेतीली, दोमट, गाद
प्याज खरीदी के लिये 51 मण्डियां
भोपाल। प्रदेश में किसानों से वर्ष 2018-19 में प्याज खरीदी के लिये 34 जिलों की 51 मण्डी अधिसूचित घोषित की गई हैं। इन मण्डियों में किसानों से भावांतर भुगतान योजना में 16 मई से 30 जून तथा एक अगस्त से
सरकार ने प्याज पर स्टॉक लिमिट लगाई
नई दिल्ली, भारत सरकार ने प्याज पर आज से स्टॉक लिमिट लगाई गई है। इस सीमा के मुताबिक 31 दिसंबर 2020 तक थोक विक्रेता 25 मीट्रिक टन और खुदरा विक्रेता 2 मीट्रिक टन प्याज से ज्यादा स्टॉक नहीं रख पाएंगे।
भीमा सुपर, शक्ति प्याज लगाएं
सागर। गत दिनों कृषि विज्ञान केन्द्र सागर द्वारा ग्राम पाटन में प्याज फसल का प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। डॉ. के.एस. यादव, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र सागर द्वारा उपस्थित कृषकों को उद्यानिकी फसलों में समसामयिक कार्य
प्याज भण्डार गृह निर्माण पर मिलता है 1.75 लाख अनुदान
29 मई 2021, रीवा । प्याज भण्डार गृह निर्माण पर मिलता है 1.75 लाख अनुदान – उद्यान विभाग के सहायक संचालक योगेश पाठक ने बताया कि संरक्षित खेती योजना में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों को 5 एकड़
अगर प्याज की पत्तियां ऊपर की ओर से सूख रही यह उपाए करे
समस्या- प्याज की पत्तियां ऊपर की ओर से सूख रही हैं। कंद नहीं बन रहे हैं, उपाय बतायें। श्यामसुन्दर कुशवाह, बरेली समाधान- प्याज की फसल को प्रति हेक्टर 100 किलोग्राम पोटाश की आवश्यकता होती है। इसकी कमी होने पर पत्तियां