राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

2019-20 के लिए खाद्यान्न, तिलहन उत्पादन का तीसरा एडवांस एस्टिमेट

2019-20 के लिए खाद्यान्न, तिलहन उत्पादन का तीसरा एडवांस एस्टिमेट

देश में धान , गेहूँ , मक्का का रिकार्ड उत्पादन हुआ

नई दिल्ली। भारत सरकार के कृषि विभाग द्वारा 2019-20 के लिए मुख्‍य फसलों के उत्‍पादन के तीसरे अग्रिम अनुमान 15 मई, 2020 को जारी कर दिए गए हैं। देश में पिछले साल मानसूनी (जून से सितंबर, 2019) वर्षा दीर्घावधि औसत (एलपीए) से 10 प्रतिशत अधिक रही है। इसलिए कृषि वर्ष 2019-20 के लिए अधिकांश फसलों का उत्‍पादन सामान्‍य से अधिक होने का अनुमान है।वैसे ये अनुमान भविष्य में अधिक सटीक जानकारी मिलने पर संशोधित भी हो सकते हैं ।

Advertisement
Advertisement

तीसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार, 2019-20 के दौरान मुख्‍य फसलों के अनुमानित उत्‍पादन इस प्रकार है:
खाद्यान्‍न – 295.67 मिलियन टन (रिकार्ड)
चावल – 117.94 मिलियन टन (रिकार्ड)
गेहूँ – 107.18 मिलियन टन (रिकार्ड)
पोषक / मोटे अनाज – 47.54 मिलियन टन (रिकार्ड)
मक्‍का – 28.98 मिलियन टन (रिकार्ड)
दलहन – 23.01 मिलियन टन
तूर – 3.75 मिलियन टन
चना – 10.90 मिलियन टन
तिलहन – 33.50 मिलियन टन (रिकार्ड)
सोयाबीन – 12.24 मिलियन टन
रेपसीड एवं सरसों – 8.70 मिलियन टन
मूंगफली – 9.35 मिलियन टन
कपास – 36.05 मिलियन गांठे (170 किलोग्राम प्रति गांठे) (रिकार्ड)
पटसन एवं मेस्‍टा – 9.92 मिलियन गांठे (180 किलोग्राम प्रति गांठे)
गन्‍ना – 358.14 मिलियन टन

Department Of AgricultureClick Here

Advertisement8
Advertisement

खाद्यान्‍न का रिकार्ड उत्‍पादन

Advertisement8
Advertisement

2019-20 के लिए तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्‍न उत्‍पादन रिकॉर्ड 295.67 मिलियन टन अनुमानित है जो 2018-19 के दौरान प्राप्‍त 285.21 मिलियन टन उत्‍पादन की तुलना में 10.46 मिलियन टन अधिक है। तथापि, 2019-20 के दौरान उत्‍पादन विगत पांच वर्षों (2014-15 से 2018-19) के औसत खाद्यान्‍न उत्‍पादन की तुलना में 25.89 मिलियन टन अधिक है।

पाँच वर्षों के औसत में सबसे ज़्यादा धान

2019-20 के दौरान चावल का कुल उत्‍पादन रिकॉर्ड 117.94 मिलियन टन अनुमानित है। यह विगत पांच वर्षों के 109.77 मिलियन टन औसत उत्‍पादन की तुलना में 8.17 मिलियन टन अधिक है।

गेंहू भी आगे

2019-20 के दौरान गेहूँ का कुल उत्‍पादन रिकॉर्ड 107.18 मिलियन टन अनुमानित है। यह वर्ष 2018-19 के गेहूं उत्‍पादन से 3.58 मिलियन टन अधिक है तथा विगत पांच वर्षों के 96.16 मिलियन टन औसत उत्‍पादन की तुलना में 11.02 मिलियन टन अधिक है।

Advertisement8
Advertisement

मोटा अनाज

पोषक-मोटे अनाजों का उत्‍पादन रिकॉर्ड 47.54 मिलियन टन अनुमानित है, जो 2018-19 के दौरान प्राप्‍त 43.06 मिलियन टन उत्‍पादन की तुलना में 4.48 मिलियन टन अधिक है। इसके अलावा, यह औसत उत्‍पादन की तुलना में भी 4.50 मिलियन टन अधिक है।

दलहन उत्पादन में भी बढ़ौतरी

2019-20 के दौरान कुल दलहन उत्‍पादन 23.01 मिलियन टन अनुमानित है जो विगत पांच वर्षों के 20.82 मिलियन टन औसत उत्‍पादन की तुलना में 2.19 मिलियन टन अधिक है।

2019-20 के दौरान देश में कुल तिलहन उत्‍पादन रिकॉर्ड 33.50 मिलियन टन अनुमानित है जो 2018-19 के दौरान 31.52 मिलियन टन उत्‍पादन की तुलना में 1.98 मिलियन टन अधिक है। इसके अलावा, 2019-20 के दौरान तिलहनों का उत्‍पादन औसत तिलहन उत्‍पादन की तुलना में 4.10 मिलियन टन अधिक है।

2019-20 के दौरान देश में गन्‍ने का उत्‍पादन 358.14 मिलियन टन अनुमानित है।

कपास ने रिकार्ड बनाया

कपास का उत्‍पादन रिकॉर्ड 36.05 मिलियन गांठें (प्रति 170 किग्रा की गांठे) अनुमानित हैं जो 2018-19 के दौरान 28.04 मिलियन टन उत्‍पादन की तुलना में 8.01 मिलियन गांठें अधिक है। पटसन एवं मेस्‍ता का उत्‍पादन 9.92 मिलियन गांठें (प्रति 180 किग्रा की गांठे) अनुमानित हैं।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement