प्रतिभावान किसानों को पूसा संस्थान सम्मानित करेगा
(नई दिल्ली कार्यालय)
नई दिल्ली। व्यावहारिक कृषि प्रोद्योगिकियों एवं तकनीकों को विकसित और प्रसारित करने वाले प्रतिभावान कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिए पूसा संस्थान ने हर वर्ष की भांति आगामी पूसा कृषि विज्ञान मेले में लगभग 20-25 उन्नतशील किसानों को भाकृअसं-नवोन्मेषी किसान और भाकृअसं-अध्येता किसान पुरस्कारों से सम्मानित करने का निर्णय किया है। यह मेला मार्च 2020 के प्रथम पखवाड़े में आयोजित किया जाएगा।
पुरस्कार हेतु चयनित किसानों को मेले में पुरस्कार ग्रहण करने के लिए आने-जाने का किराया (अधिकतम सेकेंड एसी ट्रेन अथवा बस के किराए के बराबर) और मेले के दौरान संस्थान में रहने-खाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। सक्षम अधिकारियों द्वारा अनुशंसित आवेदन पत्र अधिकतम 25 जनवरी 2020 तक निम्न पते पर प्राप्त होना चाहिए –
डॉ. जे.पी. शर्मा, संयुक्त निदेशक (प्रसार), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली – 110012 ईमेल: jd_extn@iari.res.in फोन: 011-25842387
इन पुरस्कारों के लिए निम्नलिखित अधिकारी या संस्था अनुशंसा कर सकती है।
- भा.कृ.अनु. परिषद के संस्थानों के निदेशक/राज्य कृषि वि.वि. के कुलपति या निदेशक प्रसार या निदेशक अनुसंधान/निदेशक, अटारी/कृषि उत्पादन आयुक्त या सचिव/राज्य सरकार के कृषि या बागवानी या पशुपालन या मात्स्यिकी या रेशम विभाग के निदेशक/अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्र/प्रबंधन निदेशक, प्राइवेट कंपनियां/अध्यक्ष स्वयंसेवी संस्थान।
- उपरोक्त प्राधिकारी अपने कार्यक्षेत्र से योग्य किसानों के लिए प्रपत्र के अनुसार भरा हुआ, साक्ष्यांकित दस्तावेजों सहित नामांकन (ईमेल अथवा हार्ड कॉपी) भेज या अग्रेषित कर सकते हैं।
- किसान अपना आवेदन स्वयं भी डाक या कोरियर से भेज सकते हैं, बशर्ते वह उक्त अधिकारी द्वारा अनुशंसित हो।