राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की / मध्यम वर्षा की संभावना

15 मई 2024, इंदौर: मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की / मध्यम वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र  भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले  24  घंटों  के दौरान  मध्य प्रदेश  के इंदौर,  नर्मदा पुरम,  उज्जैन ,चंबल संभागों के जिलों  में कहीं – कही;भोपाल, ग्वालियर ,जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम  मुख्यतः शुष्क रहा ।

मौसम –  वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में पछुआ हवाओं के बीच उत्तर में अवस्थित है। साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण मध्य प्रदेश के मध्य भाग के ऊपर सक्रिय है। एक अन्य चक्रवातीय  परिसंचरण पूर्व में  विदर्भ के ऊपर सक्रिय है। 17 मई, 2024 से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।

पूर्वानुमान – सिंगरौली , सतना, अनुपपुर, शहडोल, कटनी, दमोह, मैहर जिलों में वज्रपात / झंझावात के साथ कहीं – कहीं हल्की वर्षा,वहीं भोपाल,विदिशा , रायसेन,सीहोर , अलीराजपुर, छिंदवाड़ा , सिवनी , मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात / झोंकेदार हवाओं के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है। नर्मदा पुरम, बैतूल, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम,  उज्जैन , मंदसौर, नीमच, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों के लिए वज्रपात , झंझावात एवं  झोंकेदार हवाओं के साथ मध्यम वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement
Advertisement

To view e-paper online click below link: https://www.krishakjagat.org/kj_epaper/Detail.php?Issue_no=36&Edition=mp&IssueDate=2024-05-06

Advertisement
Advertisement

To visit Hindi website click below link:

www.krishakjagat.org

To visit English website click below link:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement