National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

प्रधानमंत्री श्री मोदी 31 मई को 21 हजार करोड़ रु. से अधिक की पीएम किसान सम्मान निधि जारी करेंगे 

Share

29 मई 2022, नई दिल्ली: 31 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  शिमला (हिमाचल प्रदेश) में “गरीब कल्याण सम्मेलन”  राष्ट्रीय कार्यक्रम  में 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में  केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर पूसा (दिल्ली) में किसानों के साथ शामिल होंगे। 

यह सम्मेलन देश में अब तक का सबसे बड़ा एकल कार्यक्रम होगा, जिसके अंतर्गत सभी जिलों में राष्ट्रव्यापी संवाद होगा व जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान,  स्वच्छ भारत मिशन , जल जीवन मिशन एवं अमृत,   प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि के लाभार्थियों के साथ योजनाओं से उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बातचीत करेंगे।

दो चरणों वाले कार्यक्रम के तहत राज्य/जिला/केवीके स्तर के  समारोह सुबह 9.45 बजे से शुरू होकर लगभग 11 बजे ये  राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम से जुड़ जाएंगे। राष्ट्रीय कार्यक्रम का दूरदर्शन के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। माईगव (MyGov) के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यक्रम को वेबकास्ट भी किया जाएगा, जिसमें लोग पंजीयन करा सकेंगे। इसे अन्य सोशल मीडिया चैनलों जैसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से भी देखा जा सकता है।

महत्वपूर्ण खबर: कृषि उपयोगी ड्रोन की उड़ान अटकी

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *