राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

PM Kisan: पीएम मोदी ने जारी की 20वीं किस्त, 9.7 करोड़ अन्नदाताओं के खातों में पहुंचे ₹20,000 करोड़

02 अगस्त 2025, नई दिल्ली: PM Kisan: पीएम मोदी ने जारी की 20वीं किस्त, 9.7 करोड़ अन्नदाताओं के खातों में पहुंचे ₹20,000 करोड़ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, (2 अगस्त 2025) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी, उत्तरप्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त जारी की। इस दौरान उन्होंने 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में ₹20,500 करोड़ से अधिक की राशि सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद थे, जिन्होंने मंच से जनता को संबोधित किया।

क्या है पीएम किसान योजना?

PM-KISAN योजना के तहत सरकार छोटे और सीमांत किसानों को हर साल ₹6,000 की वित्तीय सहायता देती है। यह राशि साल में तीन बराबर किस्तों में दी जाती है — यानी हर चार महीने में ₹2,000 की एक किस्त सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।

अब तक किसानों को मिले ₹3.69 लाख करोड़

PM-KISAN योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी। तब से लेकर अब तक 19 किस्तों के माध्यम से कुल ₹3.69 लाख करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है।
इस योजना के तहत हर साल किसानों को ₹6,000 की आर्थिक सहायता तीन बराबर किस्तों में दी जाती है।

कैसे चेक करें कि आपके खाते में पैसा आया या नहीं?

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि 20वीं किस्त आपको मिली है या नहीं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: pmkisan.gov.in वेबसाइट खोलें।
स्टेप 2: “बेनिफिशियरी स्टेटस” या “Know Your Status” विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर भरें।
 स्टेप 4: कैप्चा कोड डालें और “Get Data” पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपकी किस्त से जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।

अगर पैसा नहीं आया हो तो क्या करें?

1. अपने नजदीकी CSC सेंटर, ग्राम पंचायत, या कृषि विभाग कार्यालय में जाकर विवरण जांचें।
2. अगर बैंक डिटेल या आधार में कोई गलती है, तो जल्द सुधार करवाएं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements