राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान-2025’ संपन्न, मंत्री शिवराज बोले – किसान कॉल सेंटर को बनाएंगे प्रभावी

17 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान-2025’ संपन्न, मंत्री शिवराज बोले – किसान कॉल सेंटर को बनाएंगे प्रभावी – दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान-2025’ का आयोजन दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री  शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के कृषि मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सभी ने मिलकर अलग-अलग सत्रों में कृषि क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर चर्चा की।

सम्मेलन के समापन सत्र में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नकली या घटिया गुणवत्ता वाले खाद-बीज और कीटनाशकों की बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की तैयारी की जा रही है। शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों को इन समस्याओं से बचाना सरकार का दायित्व है और इसके लिए सभी राज्यों का सहयोग जरूरी है।

किसान कॉल सेंटर होंगे और प्रभावी

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि किसान कॉल सेंटर को और प्रभावी बनाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए राज्यों में भी मजबूत तंत्र तैयार किया जाना चाहिए, ताकि किसानों की शिकायतों का समय पर समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि किसानों को पूरा न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है, क्योंकि हमारे लिए किसान सबसे ऊपर हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने सभी राज्यों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचाने की अपील भी की। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) और राज्यों के कृषि प्रसार तंत्र को मजबूत करने की जरूरत है। ये संस्थान किसानों को नई तकनीकों से जोड़ने और खेती-किसानी को उन्नत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

विकसित कृषि संकल्प अभियान पर विशेष आग्रह

शिवराज सिंह ने 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ को सफल बनाने के लिए सभी राज्यों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि “लैब टू लैंड” की सोच को जमीन पर उतारने में यह अभियान बहुत मददगार साबित होगा।

उन्होंने बताया कि दो दिन तक चली बैठक में सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों और अधिकारियों ने गहराई से विचार-विमर्श किया है, जिसका अच्छा परिणाम रबी फसलों के सीजन में देखने को मिलेगा। सम्मेलन के दौरान शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी से अपील की कि वे ऐतिहासिक GST सुधारों को गाँव-गाँव तक पहुँचाएं और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं।

सम्मेलन में देशभर के कृषि मंत्री और अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, एन. चालुवर्यस्वामी, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान, मिजोरम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, सिक्किम, बिहार, मध्य प्रदेश, नागालैंड आदि राज्यों के कृषि मंत्री मौजूद थे। इसके साथ ही कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी, उर्वरक विभाग के सचिव रजत कुमार मिश्रा और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक डॉ. एम. एल. जाट भी उपस्थित रहे।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements