श्री चोपड़ा को केंद्रीय कृषि सचिव का अतरिक्त प्रभार
02 जुलाई 2024, नई दिल्ली: श्री चोपड़ा को केंद्रीय कृषि सचिव का अतरिक्त प्रभार – केंद्र सरकार ने एक अहम बदलाव करते हुए एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव चोपड़ा को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
1990 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव चोपड़ा वर्तमान में केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। अब वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।
ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी मनोज आहूजा के ओडिशा के नए मुख्य सचिव बनने के बाद यह पद खाली हो गया था। चोपड़ा स्थायी नियुक्ति होने या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे।
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, संजीव चोपड़ा अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ-साथ कृषि विभाग के कामकाज की भी निगरानी करेंगे।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: