Advertisement8
Advertisement
राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

भारत-रूस मिलकर बढ़ाएंगे कृषि व्यापार, नए करार की तैयारी

29 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: भारत-रूस मिलकर बढ़ाएंगे कृषि व्यापार, नए करार की तैयारी – भारत और रूस ने कृषि क्षेत्र में सहयोग और व्यापार को नए स्तर पर ले जाने का संकल्प लिया है। दोनों देशों ने आपसी कृषि व्यापार बढ़ाने, तकनीकी साझेदारी मजबूत करने और अनुसंधान व शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर तलाशने पर सहमति जताई है।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रूसी संघ के उप प्रधानमंत्री दिमित्री पत्रुशेव से कृषि भवन, नई दिल्ली में मुलाकात की। बैठक में भारत से कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने, बाजार तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने और लंबित मुद्दों को जल्द सुलझाने पर बातचीत हुई।

Advertisement
Advertisement

चौहान ने भारत की कृषि प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और सभी नागरिकों तक सुरक्षित व पोषक आहार पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना का उल्लेख करते हुए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को वैश्विक खाद्य सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया।

पत्रुशेव ने भारत और रूस के बीच लंबे समय से चले आ रहे मजबूत संबंधों को रेखांकित करते हुए कृषि व्यापार को और बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि रूस इस सहयोग को औपचारिक रूप देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने का इच्छुक है।

Advertisement8
Advertisement

दोनों पक्षों ने बीज ट्रेसबिलिटी सिस्टम, शैक्षिक आदान-प्रदान और छात्रों के लिए छात्रवृत्ति जैसी पहलों पर भी चर्चा की। बैठक में सहमति बनी कि अनुसंधान, शिक्षा और तकनीकी सहयोग को गहरा कर टिकाऊ और समावेशी कृषि विकास को बढ़ावा दिया जा सकता है।

Advertisement8
Advertisement

भारत और रूस के वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए, जिनमें भारत की ओर से कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग और विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। रूस की ओर से कृषि मंत्रालय और फेडरल सर्विस फॉर वेटरनरी एंड फाइटोसैनिटरी सर्विलांस के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के अंत में दोनों देशों ने कृषि व्यापार, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई, जिससे आने वाले वर्षों में भारत-रूस कृषि साझेदारी और मजबूत होने की उम्मीद है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement