राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

IIFPT तंजावुर की सुविधाओं में इजाफा

खेती व गांव समृद्ध होने से हासिल होगा आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य – श्री तोमर

14 अक्टूबर 2020, नई दिल्ली/तंजावुर (तमिलनाडु) । IIFPT तंजावुर की सुविधाओं में इजाफा – केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गत मंगलवार को भारतीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान (IIFPT), तंजावुर में नई सुविधाओं का शुभारंभ तथा विकास कार्यों का शिलान्यास किया। राज्यमंत्री श्री रामेश्वर तेली विशेष अतिथि थे। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि खेती व गांवों के समृद्ध होने से आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य हासिल होगा।

महत्वपूर्ण खबर : न्यूहॉलैंड एग्रीकल्चर ने 6 वर्षीय टी-वारंटी की घोषणा की

तंजावुर का आईआईएफपीटी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अधीनस्थ संस्थान है, जो खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में शैक्षणिक कार्यक्रम संचालित करता है। इसने भारत व विदेशों में भी औद्योगिक समुदाय के साथ मजबूत संबंध बनाए हैं।

इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि आईआईएफपीटी ने देश में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह संस्थान अनुसंधान प्रयोगशालाओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि किसानों के बीच और समाज में भी सेवाएं दे रहा है। श्री तोमर ने कहा कि कृषि उत्पादन के लिए समृद्ध संसाधनों के साथ भारत कई खाद्य वस्तुओं के उत्पादन में वैश्विक रूप से उभर रहा है। भारतीय खाद्य उद्योग, वैश्विक विकास में मोर्चों के विस्तार की अपार संभावनाओं से मजबूत होते हुए बड़े पैमाने पर विकास के लिए पूरी तरह तैयार है। भारतीय खाद्य और किराना बाजार विश्व में छठां सबसे बड़ा क्षेत्र है और खुदरा क्षेत्र 70% बिक्री में योगदान देता है। देश के कुल खाद्य बाजार का 32% खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र है, जो इसे देश के सबसे बड़े उद्योगों में से एक बनाता है, वहीं उत्पादन, खपत, निर्यात और अपेक्षित विकास के मामले में 5वें स्थान पर है। कृषि क्षेत्र की बढ़ोत्तरी में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का बड़ा योगदान है, लेकिन इसमें निश्चित रूप से हमारे वैज्ञानिकों, छात्रों सहित अन्य सभी का योगदान भी आवश्यक है।

विशेष अतिथि राज्यमंत्री श्री रामेश्वर तेली ने कहा कि देश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र तेजी से उभरा है, जिससे बढ़ती जनसंख्या के हिसाब से तैयारी की जा सकेगी। श्री तेली ने कहा कि देश के संस्थानों में IIFPT द्वारा NIRF की 74वीं रैकिंग प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है।           मंत्रालय की सचिव श्रीमती पुष्पा सुब्रह्मण्यम ने कहा कि नई सुविधाओं के विस्तार से संस्थान से जुड़े लोगों को सहूलियत होगी। यहां शत-प्रतिशत प्लेसमेंट होने से गौरव बढ़ा है। IIFPT के निदेशक डॉ. सी. आनंदरामकृष्णन ने स्वागत भाषण दिया। संयुक्त सचिव श्री मिन्हाज आलम ने आभार माना।

Advertisements