राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)कम्पनी समाचार (Industry News)

ICAR-विवेकानन्द कृषि अनुसंधान संस्थान ने बायो फोर्टिफाईड मक्का की किस्में जारी की

8 जुलाई 2022, अल्मोड़ा: ICAR-विवेकानन्द कृषि अनुसंधान संस्थान ने बायो फोर्टिफाईड मक्का की किस्में जारी की – सामान्य मक्का में शरीर के लिए आवश्यक अमीनो अम्ल मुख्यतः ट्रिप्टोफैन व लाइसीन की कमी होती है। इसके मद्देनजर, भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित पारंपरिक एवं सहायक चयन विधि द्वारा गुणवत्ता युक्त प्रोटीन वाली मक्का, जिसमें विशिष्ठ अमीनों की मात्रा सामान्य मक्का से 30-40 प्रतिशत तक अधिक है। इस किस्म के पोषण मान दूध के बराबर है। संस्थान द्वारा विकसित एक क्यूपीएम प्रजाति को, केंद्रीय प्रजाति विमोचन समिति द्वारा उत्तर पश्चिमी तथा उत्तर पूर्वी पर्वतीय क्षेत्रों के लिये तथा दो क्यू.पी.एम. प्रजातियों को, राज्य बीज विमोचन समिति द्वारा अप्रैल, 2022 को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों की जैविक दशाओं को ध्यान में रखकर विमोचित किया गया। विमोचित प्रजातियों का संक्षिप्त विवरण को जाना जा सकता है।

वीएल क्यूपीएम हाइब्रिड 45: इसकी पहचान अप्रैल 2022 में संपन्न हुयी 65वीं वार्षिक मक्का कार्यशाला में उत्तर पश्चिमी पर्वतीय अंचल (जम्मू व कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड पर्वतीय) व उत्तर पूर्वी पर्वतीय क्षेत्र (असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम व त्रिपुरा) के लिये भी हुई। अजैविक दशाओं में उत्तरी पर्वतीय अंचल में वीएल क्यूपीएम हाइब्रिड 45 की औसत उपज 6,673 किग्रा/  थी। वीएल क्यूपीएम हाइब्रिड 45 में ट्रिप्टोफैन, लाइसिन व प्रोटीन की मात्रा क्रमशः 0.70, 3.17 व 9.62 प्रतिशत है। इस प्रजाति ने टर्सिकम व मेडिस पर्ण झुलसा के लिए मध्यम प्रतिरोधकता भी दर्शायी।

Advertisement
Advertisement

वीएल क्यूपीएम हाइब्रिड 61: यह एक अगेती परिपक्वता (85-90 दिन) वाली प्रजाति है। राज्य-स्तरीय समन्वित परीक्षणों में इसकी औसत उपज 4,435 किग्रा/ है। तथा इसके तुलनीय किस्म विवेक क्यू.पी.एम. 9 (4,000 किग्रा/ है.) के सापेक्ष 10.9 प्रतिशत की बेहतर उपज प्रदर्षित की। वीएल क्यूपीएम हाइब्रिड 61 ट्रिप्टोफैन, लाइसीन व प्रोटीन की मात्रा क्रमश: 0.76, 3.30 व 9.16 प्रतिशत है। इस प्रजाति ने टर्सिकम व मेडिस पर्ण झुलसा के लिए मध्यम प्रतिरोधकता भी दर्शायी।

वीएलक्यूपीएम हाइब्रिड 63: इस प्रजाति की परिपक्वता 90-95 दिन है तथा राज्य-स्तरीय समन्वित परीक्षणों मे इसकी औसत उपज 4,675 किग्रा/ है, जो तुलनीय किस्म, विवेक क्यू.पी.एम. 9 (4,000 किग्रा/है.) से 16.9 प्रतिषत अधिक थी। वीएल क्यूपीएम हाइब्रिड 61 में ट्रिप्टोफैन, लाइसिन व प्रोटीन की मात्रा क्रमषः 0.72, 3.20 व 9.22 प्रतिशत है। इस प्रजाति में भी टर्सिकम व मेडिस पर्ण झुलसा के लिए मध्यम प्रतिरोधकता भी दर्शायी है।

Advertisement8
Advertisement

पर्वतीय क्षेत्रों में इन प्रजातियों के प्रसार एवं उत्पादन से पोषण सुरक्षा को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी।

Advertisement8
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: इस साल सोयाबीन की बुवाई से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

Advertisements
Advertisement5
Advertisement