राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

किसानों के लिए खुशखबरी! GST कटौती से सोलर पंप हो जाएंगे  ₹17,500 सस्ते, सिंचाई में मिलेगी बड़ी राहत

18 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: किसानों के लिए खुशखबरी! GST कटौती से सोलर पंप हो जाएंगे  ₹17,500 सस्ते, सिंचाई में मिलेगी बड़ी राहत – केंद्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने बुधवार को बड़ी घोषणा की है कि 22 सितंबर से रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े उत्पादों और सेवाओं पर लागू GST की दर 12% से घटाकर 5% कर दी जाएगी। यह कदम बिजली की लागत कम करने के साथ-साथ इसे घर-घर, किसानों और उद्योगों तक सस्ते दामों पर पहुंचाने में मदद करेगा। सबसे बड़ा फायदा उन किसानों को होगा जो अपने खेतों की सिंचाई के लिए सोलर पंप का उपयोग करते हैं।

मंत्रालय के अनुसार, 5 हॉर्स पावर वाले सोलर पंप की कीमत में लगभग ₹17,500 की कटौती होगी। यह बड़ी राहत किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी क्योंकि इससे सिंचाई अधिक किफायती और टिकाऊ बनेगी। अगर देश में 10 लाख सोलर पंप लगाए जाएं तो किसानों को कुल मिलाकर ₹1,750 करोड़ की बचत होगी। इससे खेती-किसानी में लागत घटेगी और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

छत पर सोलर सिस्टम पर भी मिलेगा बड़ा लाभ

सरकार ने बताया कि आमतौर पर 3 किलोवाट के रूफटॉप सोलर सिस्टम की कीमत में लगभग ₹9,000 से ₹10,500 तक की कमी आएगी। इससे लाखों परिवारों के लिए सोलर एनर्जी अपनाना आसान हो जाएगा। यह प्रधानमंत्री की ‘सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ को भी मजबूती देगा और लोगों के लिए साफ और किफायती ऊर्जा उपलब्ध कराएगा।

भारत बनेगा सौर उपकरण निर्माण में आत्मनिर्भर

GST में इस कटौती से भारत में बने सोलर मॉड्यूल और उपकरणों की लागत में लगभग 3-4% की कमी आएगी। यह कदम ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियानों को भी बल देगा। भारत 2030 तक 100 गीगावाट सौर निर्माण क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखता है, जिससे घरेलू निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

ऊर्जा परियोजनाओं में आएगी तेजी

GST दर घटने से ऊर्जा उत्पादन की कुल लागत कम हो जाएगी, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा। पावर खरीद समझौतों (PPA) पर जल्द ही हस्ताक्षर होने की संभावना बढ़ेगी, जिससे नई परियोजनाओं की शुरुआत और पूर्णता की गति तेज होगी। यह बदलाव सौर ऊर्जा क्षेत्र में विकास को और बढ़ावा देगा।

CO2 उत्सर्जन में कमी

भारत 2030 तक लगभग 300 गीगावाट रिन्यूएबल ऊर्जा क्षमता जोड़ने की योजना बना रहा है। केवल 2-3% की लागत में कमी से 1 से 1.5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त निवेश क्षमता बनेगी। हर एक गीगावाट सौर ऊर्जा से सालाना लगभग 13 लाख टन CO2 की बचत होती है, जिससे 2030 तक 50-70 मिलियन टन अतिरिक्त CO2 उत्सर्जन में कटौती संभव होगी।

22 सितंबर से लागू होंगी नई GST दरें

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर GST दरों में कटौती का ऐलान किया था। इस कटौती का लाभ 22 सितंबर से मिलने लगेगा, जो नवरात्र के पहले दिन से लागू होगी। इससे न केवल खेती-किसानी बल्कि रोजमर्रा की लगभग हर चीज सस्ती हो जाएगी।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements