राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

एनसीडीईएक्स (NCDEX) द्वारा एग्रीडेक्स पर फ्यूचर्स कांट्रैक्ट शुरू होंगे

एनसीडीईएक्स द्वारा एग्रीडेक्स पर फ्यूचर्स कांट्रैक्ट शुरू होंगे ।

मुंबई ।भारत का अग्रणी कृषि कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एनसीडीईएक्स लिमिटेड द्वारा देश के पहले एग्री फ्यूचर इंडेक्स एग्रीडेक्स में ट्रेडिंग आरंभ करने की घोषणा की गई है । जून-,जुलाई ,सितंबर ,दिसंबर महीनों में समाप्त होने वाले एग्रीडेक्स फ्यूचर्स कांट्रैक्ट 26 मई 2020 से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होगी। कॉन्ट्रेक्ट आरंभ करने की घोषणा करते हुए एनसीडीईएक्स के एमडी एवं सीईओ श्री विजय कुमार ने कहा एनसीडीईएक्स ने हमेशा भारतीय कृषि वैल्यू चेन के लिए रिस्क मैनेजमेंट माध्यमों को उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई है।एग्रीडेक्स फ्यूचर्स आरम्भ करना उसी दिशा में उठाया गया एक अलग कदम है।

Advertisement
Advertisement

एग्रीडेक्स फ्यूचर्स कांट्रैक्ट इन्वेस्टर्स को एक साथ ट्रेडिंग और रिस्क मैनेजमेंट के लिए एक अतिरिक्त साधन उपलब्ध कराएगा। एग्रीडेक्स प्रतिलाभ आधारित इंडेक्स है, जिसमें 10 तरल कॉमोडिटी शामिल हैं जिनका एनसीडेक्स पर सौदा किया जाता है । एग्रीडेक्स में कमोडिटी के आधार पर सेक्टर अनुसार ,फ्लोर तथा कैप्स हैं, इसमें किसी भी एकल कमोडिटी या क्षेत्र का वर्चस्व नहीं होगा ,इसी के साथ एग्रीडेक्स का अन्य एसेट वर्ग एवं सूचकांकों के साथ सहसंबंध भी है ।श्री कपिल देव प्रमुख कारोबार एनसीडीईएक्स ने कहा एग्रीडेक्स पर फ्यूचर्स, एनसीडेक्स पर कृषि डेरिवेटिव उत्पादों में एक महत्वपूर्ण परिवर्धन है, तथा भारतीय घरेलू
भावों पर आधारित पहला ट्रेडिंग कमोडिटी इंडेक्स है

Advertisements
Advertisement5
Advertisement