FSSAI का राज्यों में कीटनाशकों के उपयोग को लेकर सुझाव
24 अगस्त 2024, भोपाल: FSSAI का राज्यों में कीटनाशकों के उपयोग को लेकर सुझाव – भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण ने राज्यों से कीटनाशकों के उपयोग को कम करने और किसान स्तर पर कीटनाशकों की निगरानी और विनियमन के लिए अंतर-मंत्रालयी समिति स्थापित करने का आग्रह किया है। केंद्रीय सलाहकार समिति की 44वीं बैठक को संबोधित करते हुए प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी. कमला वर्धन राव ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कृषि पद्धतियां सुरक्षित और टिकाऊ रहें। उन्होंने कहा कि यह उपभोक्ताओं को भोजन में कीटनाशक अवशेषों से जुड़े संभावित स्वास्थ्य जोखिमों से भी बचाएगा। श्री राव ने कहा कि राज्यों में ऐसे प्रमुख स्थानों की पहचान करनी चाहिए जहां मोबाइल लैब- फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स तैनात किए जा सके। उन्होंने कहा कि ये मोबाइल प्रयोगशालाएं उपभोक्ता जागरूकता बढ़ाने और खाद्य सुरक्षा प्रथाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी के प्रसार में सहायक होंगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: