राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

दिल्ली में नाबार्ड की उच्च स्तरीय समिति की पहली बैठक आयोजित

18 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: दिल्ली में नाबार्ड की उच्च स्तरीय समिति की पहली बैठक आयोजित – नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) ने वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए दिल्ली की अल्पकालिक सहकारी ऋण संस्थाओं की समीक्षा हेतु पहली उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) की बैठक 16 सितंबर को अपने क्षेत्रीय कार्यालय, नई दिल्ली में आयोजित की।

बैठक की अध्यक्षता श्रीमती शिल्पा शिंदे, आईएएस, सचिव (सहकारिता), दिल्ली सरकार ने की। बैठक में दिल्ली राज्य सहकारी बैंक (स्टेट कोऑपरेटिव बैंक) की वित्तीय स्थिति और कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा हुई। खासतौर पर नियमों और निर्देशों का पालन, तकनीकी उन्नयन, व्यवसाय में विविधता और सुशासन पर जोर दिया गया।

दिल्ली की अल्पकालिक सहकारी ऋण संरचना (STCCS) एकक प्रणाली पर आधारित है, जिसमें दिल्ली स्टेट कोऑपरेटिव बैंक शीर्ष संस्था के रूप में कार्य करता है और इसकी 50 शाखाएँ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संचालित होती हैं। राज्य में न तो प्राथमिक कृषि सहकारी समितियाँ (PACS) हैं और न ही जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (DCCBs), लेकिन अन्य सहकारी समितियाँ जैसे क्रेडिट व थ्रिफ्ट, हाउसिंग, हैंडलूम और उपभोक्ता सहकारी समितियाँ सक्रिय हैं।

चर्चा के दौरान समिति ने दिल्ली स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के प्रदर्शन की समीक्षा की और यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि बैंक भारत सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), CERT-IN और नाबार्ड के दिशा-निर्देशों का पालन करे। साथ ही, भविष्य में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए आधुनिकरण और रणनीतिक विकास को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया गया।

Advertisement
Advertisement

अध्यक्ष ने कहा कि सहकारी बैंक जमीनी स्तर पर किसानों और ग्रामीण समाज तक ऋण पहुँचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए उन्हें आधुनिक तकनीक अपनाकर और नए क्षेत्रों में कदम बढ़ाकर अपनी कार्यक्षमता और प्रभाव को और मजबूत करना चाहिए। बैठक में “सहकार से समृद्धि” की भावना के साथ सहकारी क्षेत्र में पारदर्शिता, प्रतिस्पर्धा और विकास को लेकर राष्ट्रीय पहलों की भी समीक्षा की गई। साथ ही, नवंबर 2025 में आयोजित होने वाले सहकारी सप्ताह की तैयारियों पर भी चर्चा हुई, जो अंतर्राष्ट्रीय सहकारी वर्ष (IYC) 2025 के साथ मनाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे — श्री अशोक कुमार, महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक; श्री कृष्ण कुमार सिंह, आईएएस, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ, दिल्ली सरकार; श्री राजीव कुमार कादयान, कार्यवाहक प्रबंध निदेशक, दिल्ली स्टेट कोऑपरेटिव बैंक; श्री नबीन कुमार रॉय, महाप्रबंधक एवं प्रभारी अधिकारी, नाबार्ड नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय (एचएलसी के संयोजक); और विशेष आमंत्रित के रूप में श्रीमती सवित्री सिंह, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय सहकारी संघ (NCUI)।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement