राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

किसानों के लिए दशहरे का तोहफ़ा 

गेहूं का समर्थन मूल्य 160 रु बढकर 2585 रु.  प्रति क्विंटल हुआ

रबी फसलों का  न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित

राष्ट्रीय दलहन मिशन को मंजूरी

01 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली: किसानों के लिए दशहरे का तोहफ़ा – दशहरे से ठीक पहले मोदी सरकार ने किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में “राष्ट्रीय दलहन मिशन” को मंजूरी दी गई है और साथ ही रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की गई है।केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि ये फैसले किसानों की आय बढ़ाने, दालों में आत्मनिर्भरता लाने और देश की खाद्य व पोषण सुरक्षा मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।

एमएसपी बढ़ाने का फैसला

केंद्रीय मंत्री के अनुसार, गेहूं समेत रबी फसलों की एमएसपी में उल्लेखनीय वृद्धि करते हुए लागत पर 109% तक लाभ किसानों को मिलेगा। शिवराज सिंह ने कहा- कैबिनेट के इन ऐतिहासिक फैसलों से किसानों की आमदनी, सामाजिक सम्मान एवं देश की खाद्य एवं पोषण सुरक्षा को नई मजबूती मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि कुसुम के लिए ₹600 प्रति क्विंटल की गई है, मसूर के लिए रु.300 प्रति क्विंटल की गई है। रेपसीड और सरसों, चना, जौ और गेहूं के लिए क्रमशः रु.250 प्रति क्विंटल, रु.225 प्रति क्विंटल, रु.170 प्रति क्विंटल और रु.160 प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है।

Advertisement
Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में दालों के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, पोषण एवं किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से “राष्ट्रीय दलहन मिशन” मंजूर किया गया है। मिशन का लक्ष्य वर्ष 2030-31 तक दलहन उत्पादन को 242 लाख टन से 350 लाख टन करने का है।

 राष्ट्रीय दलहन मिशन

लागू होगा: 416 जिलों में

Advertisement8
Advertisement

फोकस: चावल की परती भूमि का उपयोग उच्च गुणवत्ता वाले बीज इंटरक्रॉपिंग सिंचाई, मार्केट लिंकेज व तकनीकी सहायता

Advertisement8
Advertisement
  • तुअर , उड़द और मसूर की 100% खरीद MSP पर
  • बजट (2025-26): ₹11,440 करोड़

विपणन मौसम 2026-27 के लिए सभी रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (रु. प्रति क्विंटल)

क्र.सं.फसलएमएसपी आरएमएस 2026-27उत्पादन लागत आरएमएस 2026-27लागत पर प्रति लाभ(प्रतिशत में)एमएसपी आरएमएस 2025-26एमएसपी में वृद्धि(वास्तविक)
1गेहूं258512391092425160
2जौ21501361581980170
3चना58753699595650225
4लेंटिल (मसूर)70003705896700300
5रेपसीड और सरसों62003210935950250
6कुसुम्भ65404360505940600

विपणन मौसम 2026-27 के लिए रबी फसलों हेतु एमएसपी में वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 में एमएसपी को अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर निर्धारित करने की घोषणा के अनुरूप है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement