राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

इंदौर जिले में डोनाल्ड ट्रंप के पुतले जलाए गए

13 अगस्त 2025, इंदौर: इंदौर जिले में डोनाल्ड ट्रंप के पुतले जलाए गए – संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान संगठनों और केंद्रीय श्रम संगठनों की अभियान समिति के  आह्वान  पर बुधवार को  इंदौर के कई  गांवों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुतले जलाए गए। किसान संगठनों और श्रम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गांधी  हॉल से जुलूस निकाला तथा  संभागीय कार्यालय पहुंचकर ट्रंप के पोस्टर की होली जलाई । बाद में आयुक्त के माध्यम से दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपे  गए । प्रदर्शन का नेतृत्व श्री रामस्वरूप मंत्री, श्री अरुण चौहान, श्री रुद्रपाल यादव, श्री बबलू जाधव और श्री प्रमोद नामदेव ने किया। इस अवसर पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रदर्शनकारियों ने  ‘बहुराष्ट्रीय कंपनियों भारत छोड़ो, कॉर्पोरेट कृषि  छोड़ो ‘  ‘श्रम संहिता वापस लो’ , अमेरिका से व्यापार समझौता नहीं चलेगा आदि नारे लगाए । दिए गए ज्ञापन में  अमेरिका  द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने को  अमेरिका  की भारत के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए भारत सरकार से 146 करोड़ भारतीयों की खाद्य सुरक्षा और किसानी को बचाने के लिए  अमेरिका  के किसी भी दबाव में न आने की मांग की गई । प्रदर्शन में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े संगठनों अखिल भारतीय किसान सभा, किसान संघर्ष समिति, किसान सभा अजय भवन, अखिल भारतीय किसान मजदूर संगठन ,भारतीय किसान मजदूर सेना, एटक, सीटू, एसएमएस आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।  इंदौर  जिले के तहसील मुख्यालयों और कई गांवों में अमेरिकी पूंजीवाद के प्रतीक तथा भारतीय कृषि  व्यापार को कब्जाने की कोशिश में जुटे  डोनाल्ड ट्रंप के पुतले जलाए गए । मुख्य रूप से बालैदा टाकुन ,नैनोद, गांधी नगर, देपालपुर, सांवेर तहसील, सिमरोल बिजलपुर सहित दो दर्जन गांवों में पुतलों का दहन किया गया।

Advertisement
Advertisement

केंद्रीय कृषि मंत्री को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई  कि इंदौर की तीनों कृषि उपज मंडियों चोइथराम मंडी, लक्ष्मी नगर मंडी और छावनी मंडी में अव्यवस्थाओं के चलते किसानों  हम्मालो और व्यापारियों को आए दिन होने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाया जाए। इसके अलावा इंदौर जिले में आउटर रिंग रोड, अहिल्या पथ योजना सहित अन्य योजनाओं में  किसानों  की सहमति के बगैर भूमि अधिग्रहण नहीं करने ,वर्ष 2019 से 186 किसानों का  बकाया 2 करोड़ 74 लाख रुपए मंडी निधि से भुगतान करने ,इंदौर जिले के 628 किसानों के 2017  के लंबित फसल बीमा का भुगतान करने , चोइथराम मंडी एवं लक्ष्मी नगर अनाज मंडी की विभिन्न समस्याओं के समाधान की भी मांग की गई।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement