राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

तीन उपसंचालक कृषि बदले

13 जनवारी 2021, भोपाल।  राज्य शासन ने तीन उपसंचालक कृषि की पदस्थापना में फेरबदल करते हुए उनकी नई पदस्थापना की है। आदेश के मुताबिक श्री राजेश कुमार प्रजापति को उमरिया से दमोह, श्री शिवसिंह राजपूत को सीहोर से इन्दौर एवं श्री बी.एल. मालवीय को संचालनालय से सागर का उपसंचालक बनाया गया है। इन्दौर में श्री राजपूत के कार्यभार ग्रहण करने पर श्री विजय चौरसिया प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र इन्दौर उपसंचालक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। आपकी जानकारी के लिए स्थानांतरण आदेश यहां दिया जा रहा है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement