राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

किसानों को बड़ी राहत: 2025-26 में 22 फसलों के MSP में बढ़ोतरी, कृषि बजट ₹1.27 लाख करोड़ पहुंचा

06 अगस्त 2025, नई दिल्ली: किसानों को बड़ी राहत: 2025-26 में 22 फसलों के MSP में बढ़ोतरी, कृषि बजट ₹1.27 लाख करोड़ पहुंचा – भारत सरकार ने किसानों को राहत देने के उद्देश्य से 2025-26 के लिए खरीफ, रबी और वाणिज्यिक सीजन की कुल 22 अधिसूचित फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की है। यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने 5 अगस्त 2025 को राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी। सरकार ने यह फैसला कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों और राज्यों की राय के आधार पर लिया है।

केंद्र सरकार हर साल किसी खास राज्य या क्षेत्र के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए MSP घोषित करती है। इस बार भी 2025-26 मार्केटिंग सीजन के लिए घोषित एमएसपी में कई फसलों के दाम में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। जैसे कि तिल का एमएसपी 9846 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो सभी फसलों में सबसे अधिक है। वहीं, मूंग 8768 रुपये और अरहर (तुअर) 8000 रुपये प्रति क्विंटल  पर खरीदी जाएगी।

बढ़ा कृषि बजट, योजनाओं का विस्तार

कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए भारत सरकार ने बजट में भी बड़ा इजाफा किया है। वर्ष 2013-14 में जहां कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का बजट 21,933.50 करोड़ रुपये था, वहीं 2025-26 में यह बढ़कर 1,27,290.16 करोड़ रुपये कर दिया गया है। सरकार का मानना है कि इससे किसानों की आय बढ़ेगी और उन्हें बेहतर सहायता मिलेगी।

किसान कल्याण के लिए सरकार की बड़ी पहलें

केंद्र सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में किसानों की भलाई के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इनमें कुछ प्रमुख हैं:

1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) – किसानों को सालाना 6000 रुपये की सीधी नकद सहायता।
2. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) – प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने पर बीमा सुरक्षा।
3. नमो ड्रोन दीदी – महिला किसानों को ड्रोन तकनीक से जोड़ने की पहल।
4. 10,000 नए किसान उत्पादक संगठन (FPOs) – छोटे किसानों को समूह बनाकर बाजार से जोड़ना।

इसके अलावा भी सरकार ने कृषि यंत्रीकरण, फसल विविधीकरण, प्राकृतिक खेती, बीज वितरण, मधुमक्खी पालन, कृषि स्टार्टअप, जैविक खेती, और डिजिटल एग्रीकल्चर से जुड़ी करीब 29 योजनाएं और मिशन शुरू किए हैं, जो किसानों की उपज, आमदनी और जीवनस्तर को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही हैं।

2025-26 में फसलों के MSP में भारी वृध्दि

खरीफ सीजन में धान (सामान्य) का एमएसपी 2369 रुपये और ज्वार (संकर) का 3699 रुपये तय किया गया है। वहीं रबी सीजन में गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये और चना का 5650 रुपये रखा गया है। वाणिज्यिक फसलों में जूट 5650 रुपये और कोपरा (मिलिंग) का 11582 रुपये प्रति कुंतल एमएसपी तय किया गया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements