राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

किसानों को बड़ी राहत: ट्रैक्टर, कृषि उपकरणों, ड्रिप इरिगेशन और बायो-पेस्टीसाइड्स पर जीएसटी दरों में बड़ी कटौती

04 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: किसानों को बड़ी राहत: ट्रैक्टर, कृषि उपकरणों, ड्रिप इरिगेशन और बायो-पेस्टीसाइड्स पर जीएसटी दरों में बड़ी कटौती – भारत सरकार के तहत केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने खेती-किसानी से जुड़े कई सामानों पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में भारी कटौती की है। सरकार का कहना है कि इस फैसले से किसानों का बोझ कम होगा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और आधुनिक कृषि उपकरण अधिक सुलभ हो पाएंगे।

संशोधित ढाँचे के अनुसार, ट्रैक्टर के टायर और पुर्जों पर जीएसटी को 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है, वहीं ट्रैक्टर पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। यह घोषणा खेती में उपयोग होने वाले कुछ इनपुट्स पर भी लागू होगी, जैसे विशिष्ट बायो-पेस्टीसाइड्स और सूक्ष्म पोषक तत्व, जिन पर अब 12% के बजाय केवल 5% जीएसटी लगेगा।

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा, पानी बचाने और आधुनिक खेती की दृष्टि से बेहद ज़रूरी ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और स्प्रिंकलर पर भी जीएसटी को 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। सरकार ने भूमि तैयारी, जुताई, कटाई और मड़ाई में काम आने वाली सभी मशीनों पर भी जीएसटी को 12% से घटाकर 5% कर दिया है।

इन बदलावों से किसानों की लागत में कमी आने, खेती में मशीनीकरण को बढ़ावा मिलने और आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने की रफ्तार तेज होने की उम्मीद है।

Advertisement8
Advertisement
वस्तुपहले की जीएसटी दरनई जीएसटी दर
ट्रैक्टर टायर और उसके पुर्जे18%5%
ट्रैक्टर12%5%
विशिष्ट बायो-पेस्टीसाइड्स और सूक्ष्म पोषक तत्व12%5%
ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और स्प्रिंकलर12%5%
भूमि तैयारी, जुताई, कटाई और मड़ाई की मशीनें12%5%

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घोषणा को “अगली पीढ़ी का जीएसटी सुधार” बताया और कहा कि यह दिवाली से पहले देशवासियों के लिए एक तोहफा है।

Advertisement8
Advertisement

“अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार हर भारतीय के लिए इस दिवाली का तोहफा हैं। आम जनता पर करों का बोझ कम होगा। एमएसएमई और छोटे उद्यमियों को बड़ा लाभ मिलेगा। रोज़मर्रा की चीजें सस्ती होंगी और अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।”

विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी दरों में कमी से कृषि मशीनीकरण को प्रोत्साहन मिलेगा, उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और किसानों को आगामी रबी सीजन की तैयारियों में बड़ी राहत मिलेगी।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement