तेलंगाना किसानों के लिए बड़ी राहत: केंद्रीय मंत्री नड्डा ने यूरिया की समय पर आपूर्ति के दिए निर्देश
खरीफ सीजन से पहले केंद्र और राज्य सरकार के बीच हुई अहम बैठक
12 जुलाई 2025, नई दिल्ली: तेलंगाना किसानों के लिए बड़ी राहत: केंद्रीय मंत्री नड्डा ने यूरिया की समय पर आपूर्ति के दिए निर्देश – केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान खरीफ सीजन में उर्वरकों, खासकर यूरिया की उपलब्धता को लेकर अहम चर्चा हुई। बैठक में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने जुलाई और अगस्त महीने के लिए किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यूरिया की बेरोकटोक आपूर्ति का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि खरीफ सीजन में किसानों को समय पर उर्वरक मिलना बेहद जरूरी है।
केंद्रीय मंत्री ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा
इस पर केंद्रीय मंत्री नड्डा ने राज्य के किसानों की जरूरतों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने उर्वरक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तेलंगाना को उसकी जरूरत के अनुसार समय पर यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
यूरिया की अधिक खपत पर जताई चिंता
नड्डा ने यह भी चिंता जताई कि तेलंगाना में यूरिया का उपयोग लगातार बढ़ रहा है, जो मिट्टी की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आंकड़ों के अनुसार, रबी 2024-25 में पिछले रबी सीजन की तुलना में 21% ज्यादा यूरिया की बिक्री हुई है, जबकि खरीफ 2025 में अब तक 12.4% ज्यादा खपत दर्ज की गई है।
प्रणाम योजना की दी जानकारी, संतुलित खेती पर ज़ोर
बैठक में उर्वरक विभाग के सचिव रजत कुमार मिश्रा ने प्रधानमंत्री प्रणाम योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग को कम करने और जैविक, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि यूरिया के गैर-कृषि उपयोग पर सख्त कार्रवाई की जाए और सभी जिलों में खाद का संतुलित वितरण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में सांसद मल्लू रवि, सांसद चामला किरण कुमार रेड्डी, नई दिल्ली में तेलंगाना सरकार के विशेष प्रतिनिधि ए.पी. जितेंद्र रेड्डी सहित केंद्र और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: