राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

कृषि मंत्री शिवराज ने बताया सरकार ने दस सालों में कितना खरीदा धान

22 मार्च 2025, नई दिल्ली: कृषि मंत्री शिवराज ने बताया सरकार ने दस सालों में कितना खरीदा धान – केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बताया है कि उनकी सरकार ने दस सालों में कितने मीट्रिक धान की खरीदी एमएसपी पर खरीदा है. दरअसल उन्होंने यह जानकारी लोकसभा में दी है.

संसद में उन्होंने बताया कि धान, 2004 से 2014 तक 45 करोड़ 90 लाख मीट्रिक टन खरीदी गई. हमारी सरकार इन दस सालों में अभी तक 75 करोड़ 74 लाख मीट्रिक टन धान एमएसपी पर खरीदा है.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि जिन्होंने कभी खेत नहीं देखे, खेत की पगडंडियां नहीं देखीं, वो खेती-किसानी की बात करते हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस द्वारा वर्ष 2004 से 2014 तक प्रस्तुत 10 बजटों में कृषि के लिए 1 लाख 51 हजार 277 करोड़ रुपए का प्रावधान था. जबकि NDA की सरकार ने किसानों के लिए 10 लाख 756 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया. किसानों की सेवा को भगवान की पूजा से बढ़ कर बताते हुए कहा कि हमारी सरकार ने उत्पादन की लागत घटाने का काम किया है. साथ ही छोटे किसानों के लिए सब्सिडी पर मशीनें उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है ताकि उत्पादन बढ़ सके. कृषि मंत्री ने कहा कि फसलों की खरीद राज्य सरकारों के माध्यम से होती है. राज्य सरकार अनुमति मांगती है तो केंद्र सरकार अनुमति देती है. ठीक दाम पर खरीदी की अनुमति देने में हम कोई कोताही नहीं करेंगे.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने वर्ष 2009 में अपने घोषणा पत्र में किसानों को प्रत्यक्ष सहायता देने का वादा किया था. वो वादा करके भूल गए, पर हमारे प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बनाकर किसानों के खातों में 6 हजार रुपए भेजने शुरू किए.

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements