राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

भारत और वर्ल्ड बैंक के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक

28 सितम्बर 2024, नई दिल्ली: भारत और वर्ल्ड बैंक के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक – कृषि और किसान कल्याण विभाग के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने कल वर्ल्ड बैंक के दक्षिण एशियाई क्षेत्र के उपाध्यक्ष श्री मार्टिन राइज़र के साथ नई दिल्ली के कृषि भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य कृषि क्षेत्र की प्राथमिकताओं पर चर्चा और चल रही परियोजनाओं में सहयोग को और गहरा करना था। इसमें खासतौर पर मृदा स्वास्थ्य, जलवायु-संवेदनशील कृषि, कार्बन क्रेडिट बाजार तक पहुंच और डिजिटल कृषि से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

बैठक के दौरान, सचिव डॉ. चतुर्वेदी ने वर्ल्ड बैंक प्रतिनिधिमंडल को सरकार की प्रमुख कृषि प्राथमिकताओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सरकार दालों और तिलहनों में आत्मनिर्भरता हासिल करने, स्थायी कृषि को बढ़ावा देने, छोटे जोत की चुनौतियों से निपटने और किसानों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए नीतियों का कार्यान्वयन कर रही है, ताकि व्यापक स्तर पर व्यवहारिक बदलाव लाया जा सके।

बैठक में चर्चा का मुख्य विषय छोटे और सीमांत किसानों को कार्बन क्रेडिट का लाभ सुनिश्चित करना, घटते कृषि क्षेत्र की चुनौतियों से निपटना, किसानों की उत्पादक संगठन (एफपीओ) को पूंजी तक पहुंच दिलाना, और डिजिटल व मृदा स्वास्थ्य अवसंरचना का उपयोग कर टिकाऊ कृषि के लिए व्यापक स्तर पर व्यवहारिक बदलाव लाना था। इसके अलावा, किसानों को जलवायु-संवेदनशील कृषि और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने वाली नीतियों के डिजाइन पर भी विचार-विमर्श हुआ।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement