मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

UP Paddy Mandi Rate: 20 जनवरी को ₹1,800 से ₹3,100 के बीच बिका धान, जानिए उत्तरप्रदेश की अन्य मंडियों के ताजा रेट  

21 जनवरी 2026, नई दिल्ली: UP Paddy Mandi Rate: 20 जनवरी को ₹1,800 से ₹3,100 के बीच बिका धान, जानिए उत्तरप्रदेश की अन्य मंडियों के ताजा रेट – उत्तर प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में 20 जनवरी 2026 को धान के भाव में मिला-जुला लेकिन संतोषजनक रुझान देखने को मिला। केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट एगमार्कनेट (Agmarknet) से प्राप्त ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश की कई मंडियों में किसानों को धान का भाव 1,800 रुपये से लेकर 3,100 रुपये प्रति क्विंटल तक मिला। जानिए राज्य की अन्य मंडियों के ताजा रेट।

इन मंडियों में रही सबसे ज्यादा आवक

अगर आवक की बात करें तो शाहजहांपुर की जलालाबाद मंडी में सबसे ज्यादा 4,017 क्विंटल धान की आवक दर्ज की गई, जहां न्यूनतम भाव 1,800 रुपये और अधिकतम 3,100 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि मॉडल भाव 2,450 रुपये दर्ज किया गया। वहीं लखीमपुर मंडी में भी 1,300 क्विंटल की बड़ी आवक देखने को मिली, जहां धान का मॉडल भाव 2,000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसके अलावा बाराबंकी (420 क्विंटल), गोंडा (320 क्विंटल) और बलरामपुर (250 क्विंटल) की मंडियों में भी अच्छी मात्रा में धान पहुंचा।

कहीं ऊंचा तो कहीं कम भाव, जिलों में दिखा अंतर

पश्चिमी यूपी की बात करें तो अलीगढ़ की खैर मंडी में धान का भाव 3,450 से 3,750 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया, जो प्रदेश के कई अन्य जिलों की तुलना में बेहतर रहा। वहीं बहराइच, बलरामपुर और सीतापुर जैसे जिलों में धान के भाव 1,900 से 2,100 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास रहे। फतेहपुर, कानपुर देहात, रायबरेली और मिर्जापुर की मंडियों में अधिकांश जगह मॉडल भाव 2,369 से 2,370 रुपये प्रति क्विंटल रहा।   

उत्तरप्रदेश की मंडियों में धान के ताजा रेट  

जिलामंडीन्यूनतम भाव (₹/क्विंटल)अधिकतम भाव (₹/क्विंटल)मॉडल भाव (₹/क्विंटल)आवक (क्विंटल)
अलीगढ़खैर एपीएमसी3,7503,7503,75012
अलीगढ़खैर एपीएमसी3,4503,4503,45020
बदायूंदातागंज एपीएमसी2,4002,5002,45035.5
बहराइचनानपारा एपीएमसी1,9002,0101,95030
बलरामपुरबलरामपुर एपीएमसी1,9002,1002,000250
बलरामपुरपंचपेडवा एपीएमसी2,2002,3502,30023.5
बलरामपुरतुलसीपुर एपीएमसी2,0002,0502,03040
बाराबंकीबाराबंकी एपीएमसी2,3692,3692,369420
फर्रुखाबादकायमगंज एपीएमसी2,3702,3702,3709
फतेहपुरफतेहपुर एपीएमसी2,2002,2102,200102.7
फतेहपुरजहानाबाद एपीएमसी2,1002,1102,10517.5
फतेहपुरकिशुनपुर एपीएमसी2,0002,1002,05092
गोंडानवाबगंज एपीएमसी2,0502,1502,100320
कानपुर देहातपुखरायां एपीएमसी2,3652,3722,36921
लखीमपुरलखीमपुर एपीएमसी1,9602,0602,0001,300
मऊ (मौनाथभंजन)दोहरीघाट एपीएमसी2,3692,3692,3698
मिर्जापुरअहीरोरा एपीएमसी2,3702,3702,37045.1
प्रतापगढ़प्रतापगढ़ एपीएमसी2,3692,3692,369120
प्रयागराजलेडियारी एपीएमसी2,0002,4002,36916
रायबरेलीसलोन एपीएमसी2,3702,3702,37045
शाहजहांपुरजलालाबाद एपीएमसी1,8003,1002,4504,017
सीतापुरहरगांव (लहरपुर) एपीएमसी2,3692,3692,36978
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement