Advertisement8
Advertisement
मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश की मंडियों में आज 4070 रुपए/क्विंटल तक बिका प्याज, जानें राज्य की सभी मंडियों के ताजा रेट 

06 अक्टूबर 2025, भोपाल: मध्य प्रदेश की मंडियों में आज 4070 रुपए/क्विंटल तक बिका प्याज, जानें राज्य की सभी मंडियों के ताजा रेट – मध्य प्रदेश की विभिन्न मंडियों में आज प्याज के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। Agmarknet पोर्टल के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य की कुछ मंडियों में प्याज की कीमतें 100 रुपए प्रति क्विंटल से शुरू होकर 4000 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गईं।

कुछ जगहों पर किसानों को प्याज के अच्छे दाम मिले, तो कई मंडियों में न्यूनतम भाव बेहद कम रहा। इस समय सबसे अधिक प्याज का भाव शुजालपुर (शाजापुर जिला) में देखने को मिला जहाँ अधिकतम मूल्य 4070 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम भाव शाजापुर मंडी में केवल 120 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

Advertisement
Advertisement

आइए जानते हैं कि आज मध्य प्रदेश की किन मंडियों में किसानों को कितना भाव मिला:

प्याज के आज के मंडी रेट (Agmarknet के अनुसार):

जिलामंडी का नामन्यूनतम भाव (₹/क्विंटल)अधिकतम भाव (₹/क्विंटल)मॉडल भाव (₹/क्विंटल)
रतलामआलोट401470470
उज्जैनबड़नगर4001000500
उज्जैनबड़नगर705800800
धारबडनावर300710351
रायसेनबरेली (फल एवं सब्ज़ी)140018001600
बैतूलबैतूल (फल एवं सब्ज़ी)80015001200
भोपालभोपाल4201000900
इंदौरगौतमपुरा300415415
हरदाहरदा (फल एवं सब्ज़ी)102010401030
इंदौरइंदौर49610281028
शाजापुरकालापीपल100010001000
शिवपुरीकरैरा (फल एवं सब्ज़ी)100015001400
खंडवाखंडवा800800800
मंदसौरमंदसौर842842842
मुरैनामुरैना80010001000
राजगढ़नरसिंहगढ़310950800
रतलामसैलाना44012001200
राजगढ़सारंगपुर250450450
बड़वानीसेंधवा (फल एवं सब्ज़ी)600800700
शाजापुरशाजापुर120902902
शाजापुरशाजापुर520822822
मंदसौरशामगढ़25010001000
शाजापुरशुजालपुर25040701026
शाजापुरसोयतकला730995995
उज्जैनउज्जैन252765765

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement