मंडी रेट (Mandi Rate)

मध्यप्रदेश की मंडियों में हर सप्ताह आवक में हो रही बढ़ोत्तरी, जानिए 21-25 मई के बीच क्या रहे मूंग के भाव

31 मई 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश की मंडियों में हर सप्ताह आवक में हो रही बढ़ोत्तरी, जानिए 21-25 मई के बीच क्या रहे मूंग के भाव – मध्यप्रदेश में मूंग जायद  एवं खरीफ दोनो मौसम की कम समय में पकने वाली एक मुख्य दलहनी फसल है। मध्यप्रदेश की मंडियों में मूंग दाल की आवक पिछले कुछ सप्ताह से शुरू हो गई हैं और हर सप्ताह आवक में बढ़ोत्तरी देखी जा रही हैं।

मूंग दाल सिर्फ मध्यप्रदेश के किसानों की ही पसंदीदा फसल नहीं हैं बल्कि भारत के अधिकतर राज्यों के किसान इस दलहनी फसल को करना पसंद करते हैं, क्योकि यह एक मात्र ऐसी फसल हैं जो 65 दिन में पक जाती हैं और बाकी फसलों को पकने के लिए कम से कम 100 दिन लगते हैं इसलिए इस फसल को बोना फसल भी कहा जाता हैं। इस फसल से कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त होता हैं और इसका मंडी भाव भी अच्छा मिलता हैं जिससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होती हैं।

Advertisement
Advertisement
साप्ताहिक विश्लेषण

मंडियों में 21 से 25 मई के बीच में साबुत मूंग दाल की कुल आवक 2493.17 टन दर्ज की गई हैं। इस पूरे हफ्ते में 23 मई को अधिकतम आवक 986.3 टन देखी गई जिसमें खिरकिया मंडी मे सबसे अधिक आवक 434.8 टन रही वही अधिकतम रेट 7360 रूपये प्रति क्वि., न्यूनतम रेट 4000 रूपये प्रति क्वि. और मोडल रेट 7021 रूपये प्रति क्वि. रहा। इस पूरे हफ्ते में खिरकिया में दाल की अधिकतम आवक तो रही ही थी साथ ही इस मंडी में मूंग दाल का अधिकतम रेट को भी दर्ज किया गया हैं।

इस पूरे हफ्ते में सबसे कम आवक 22 मई को देखी गई हैं जोकि 0.42 टन थी।   इस दिन ज्यादातर मंडियों में ही मूंग दाल की आवक को ही नहीं देखा गया हैं।

Advertisement8
Advertisement
मंडी रेट का विश्लेषण

मध्यप्रदेश में इस हफ्ते के मंडी रेटों पर नजर डाली जाये तो प्रदेश में पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी खिरकिया मंडी शीर्ष पर रही हैं। अगर दोनों हफ्तों की मूंग दाल की आवक की तुलना की जाये तो इस हफ्ते यानि 21 से 25 मई में पिछले हफ्ते यानि 15 से 19 मई की तुलना में 21 प्रतिशत की वृध्दि हुई हैं।

Advertisement8
Advertisement

खिरकिया मंडी में पिछले 2 हफ्तों से अधिकतम आवक हैं परंतु आंकड़ो को देखा जायें तो इस हफ्ते आवक में सीमान्त कमी आई हैं। वही खातेगांव मंडी में इस हफ्ते आवक में वृध्दि नजर आई हैं। 23 मई को खांतेगांव में 125.1 टन आवक थी जो बढ़कर 25 मई को 435.1 टन हो गई हैं।

वैसे मंडियों में आवक और रेटो में तो प्रतिदिन अंतर आता हैं और आने वाले हफ्तों में मंडियों में दाल की आवक बढ़ेगी क्योकि फसल की कटाई शुरू हो गई हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement