Industry News (कम्पनी समाचार)

उषा ने पेश की स्प्रेमैक्स की श्रृंखला

Share

19 अगस्त 2020, इंदौर। उषा ने पेश की स्प्रेमैक्स की श्रृंखला – खरीफ फसलों में कृषि संबंधी स्प्रेयर्स की मांग तेज़ी से बढ़ी है. जबकि मजदूरों की कमी देखी जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध उषा इंटरनेशनल लि. ने किसानों के हित में स्प्रेमैक्स स्प्रेयर्स की श्रृंखला की पेशकश की है. इस बारे में कम्पनी के श्री संदीप सक्सेना, एबीपी पॉवर प्रोडक्ट्स ने बताया कि स्प्रेमैक्स श्रंखला के बारे में जागरूकता लाने का यही सही समय है. इसीलिए कम्पनी किसानों को उषा के कृषि संबंधी स्प्रेयर्स के उपयोग के लाभों पर जागरूकता लाने के लिए रेडियो कैम्पेन चला रही है.

आपने कहा कि उषा स्प्रेमैक्स आधुनिक तकनीक से चलता है. उच्च दबाव वाली बड़ी शूटिंग रेंज की यह पेशकश लोगों की थकान को कम कर उत्पादन क्षमता बढ़ाती है. किसान इनका उपयोग हर्बीसाइड,फंगीसाइड और वीडीसाइड पर नियंत्रण के लिए करते हैं. इसके अलावा हमारे पास 1.4 एचपी से लेकर 10 एचपी तक के पंप सेट हैं, वहीं पॉवर प्रोडक्ट इंडस्ट्रीज होने से भरोसेमंद साल्यूशंस भी हैं. निश्चित ही उषा इंटरनेशनल लि. की इस नई पेशकश से किसान लाभान्वित होंगे.

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *