Industry News (कम्पनी समाचार)

यूपीएल की कीटनाशक स्प्रे सुविधा

Share

 19 जुलाई 2021, यूपीएल की कीटनाशक स्प्रे सुविधा – यूनाइटेड फास्फोरस लिमिटेड( यूपीएल) ने फसलों में कीटनाशक दवाईओं के साथ ही कृषकों  को इन कीटनाशक खेतों पर नाम मात्र के शुल्क पर छिड़काव हेतु  आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराईं हैं । मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 9 मशीनें वर्तमान में यूपीएल  डीलरों के मार्गदर्शन में चल  रही है। कंपनी के फील्ड ऑफिसर श्री अरुण धाकड़ वर्धा बताते हैं कि कंपनी ने  मध्य प्रदेश के अनेक  जिलों में सोयाबीन , धान, मक्का आदि  खरीफ फसलों  पर कीटनाशक छिड़काव  के लिए मशीनें उपलब्ध कराईं हैं । डीलरो  के माध्यम से कोई भी कृषक 100/- रुपए प्रति एकड़ अथवा 57/- रु प्रति बीघा के हिसाब से अपनी फसलों पर यूपीएल के कीटनाशक का छिड़काव करा सकता है । गुगल प्ले स्टोर में नर्चर फार्म ऐप डाउनलोड कर इस मशीन की बुकिंग की जा सकती है ।

मशीन में  600 लीटर का टेंक है जोकि एक हेक्टेयर में छिड़काव एक  बार में करता हैं । दिनभर में 40 एकड़ तक स्प्रे कर सकता है । इसकी स्प्रे राड  लंबाई 30 फीट है। नोज़ल के माध्यम से प्रेशर कम अधिक कर सकते हैं । मशीन  प्रशिक्षित ऑपरेटरों के द्वारा संचालित होती है , जिससे  कीटनाशक व्यर्थ नहीं जाता है और फसलों पर इसका समुचित प्रभाव पड़ता है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *