कम्पनी समाचार (Industry News)

सोनालिका ट्रैक्टर ने FY’26 की पहली तिमाही में बेचे 43,603 ट्रैक्टर

10 जुलाई 2025, नई दिल्ली: सोनालिका ट्रैक्टर ने FY’26 की पहली तिमाही में बेचे 43,603 ट्रैक्टर – सोनालिका ट्रैक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) के दौरान 43,603 ट्रैक्टर बेचकर अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री दर्ज की है। इस गणना में घरेलू और निर्यात दोनों बिक्री शामिल है। निर्यात-घरेलू विभाजन पर स्पष्टीकरण के लिए कंपनी को ईमेल किया गया था, लेकिन प्रेस समय तक कोई जवाब नहीं मिला।

इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री रमन मित्तल ने कहा, “हम हमेशा से किसानों की यात्रा में सार्थक योगदान देने का लक्ष्य लेकर चलते हैं, जिसे हमारे हैवी ड्यूटी ट्रैक्टरों द्वारा दिए गए ‘दम आगे बढ़ने का’ वादे से पूरा किया जाता है। हमें खुशी है कि इसी विश्वास ने हमें हमारी अब तक की सबसे बड़ी पहली तिमाही की कुल बिक्री – 43,603 ट्रैक्टर – दर्ज करने में मदद की है, जिसमें जून महीने की अब तक की सबसे बेहतर बिक्री भी शामिल है। मॉनसून ने किसानों के बीच आशा की नई किरण जगाई है और रिकॉर्ड खरीफ बुआई एवं फसल के आशाजनक अनुमान के चलते किसानों की आय में सुधार की उम्मीद है। हम अपने मूल मूल्यों और विकासशील सोच के साथ ‘किसान पहले’ की भावना को तकनीक और नवाचार के माध्यम से आगे बढ़ाते रहेंगे, जिससे हर किसान के जीवन में सकारात्मक और स्थायी बदलाव आए।”

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement